scriptHelicopter joy Ride In Jaipur : आज से पांच हजार में आसमान से देखिए जयपुर, हेलीकॉप्टर से अब आमेर नजारा | See Jaipur amer fort from the sky in five thousand from today rtdc joy | Patrika News

Helicopter joy Ride In Jaipur : आज से पांच हजार में आसमान से देखिए जयपुर, हेलीकॉप्टर से अब आमेर नजारा

locationजयपुरPublished: Mar 17, 2023 06:10:59 am

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

Helicopter Joy Ride In Jaipur : जयपुर में देश विदेश से आने वाले पर्यटक 5 हजार रुपए में आसमान से जयपुर शहर की विरासत ओर खुबसूरती को निहार सकेंगे। राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड और पूर्व चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा दिल्ली रोड पर होटल शिव विलास से दोपहर 1 बजे जॉय राइड सेवा का शुभारंभ करेंगे।

helicopter.jpg

RTDC Joy Ride in jaipur

Helicopter Joy Ride In Jaipur : जयपुर में देश विदेश से आने वाले पर्यटक 5 हजार रुपए में आसमान से जयपुर शहर की विरासत ओर खुबसूरती को निहार सकेंगे। राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड और पूर्व चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा दिल्ली रोड पर होटल शिव विलास से दोपहर 1 बजे जॉय राइड सेवा का शुभारंभ करेंगे।

राजस्थान पर्यटन विकास निगम RTDC के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड ने बताया कि जाॅय राइड का जैसलमेर और पुष्कर में सफल रहा है। अब शुक्रवार से यह सेवा जयपुर में भी शुरू कर रहे हैं। जॉय राइड सेवा उपलब्ध कराने वाली एविएशन कपंनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन सिंह ने बताया कि जॉय राइड के लिए एक छोटा और एक बड़ा फेरा बनाया है।

जयपुर में इसका एक फेरा 5 मिनट का होगा जिसमें आमेर महल दिखाया जाएगा और दूसरे बड़ा फेरा 15 मिनट का होगा। इसमें जयगढ़, आमेर महल, नाहरगढ़ और जयपुर शहर की सैर कराई जाएगी। छोटे फेरे का किराया 5 हजार और इससे बडे़ फेरे का किराया 15 हजार रखा गया है। गौरतलब है कि इस तरह की एक शुरुआत जैसेलमेर में भी की गई थी। इसे बंद करना पड़ा था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो