राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से स्थगित की गई सीनियर टीचर (माध्यमिक शिक्षा विभाग)भर्ती परीक्षा 2022 के तहत ग्रुप-सी एवं डी के सामान्य ज्ञान प्रश्न-पत्र की परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए नियंत्रण कक्ष आज से शुरू हुए। आयोग ने अजमेर आयोग कार्यालय के साथ ही सभी जिला मुख्यालयों पर भी नियंत्रण कक्ष स्थापित किए हैं जो 29 जनवरी को परीक्षा समाप्त होने तक काम करेंगे।
हर जिला मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष
अजमेर. 0145-2422517, अलवर 0144-2345077, बांसवाड़ा 0296-2246200,
बारां 0745-3237003,भरतपुर 05644220320, भीलवाड़ा 0148-2232607,बीकानेर 0151-2226031,बूंदी 0747-2447480, चित्तौड़गढ़ 01472-44923,चूरू 01562- 220033,दौस 01427-223884,धौलपुर 05642-220033,डूंगरपुर 02964-232262, हनुमानगढ़ 01552-260299,जयपुर 0141-2206699,जैसलमेर 02922- 251621, झालावाड़ 07432-230443,झुंझुनू 01592-233305,जोधपुर 0291- 2650316,कोटा 07442-323557,नागौर 01582-240830,पाली 02932-252804
प्रतापगढ़ 01478-222266,राजसमंद 02952-221306, सिरोही 02972-225327,
श्रीगंगानगर 01542-445067, टोंक 01432-247478, उदयपुर 0294-2413278 और आरपीएससी अजमेर 0145-2635200, 2635212, 2635255
एडमिट कार्ड अपलोड
एडमिट कार्ड आयोग वेबसाइट और एसएसओ पोर्टल पर अपलोड किए गए हैं अभ्यर्थियों को हर प्रश्न-पत्र के लिए अलग-अलग प्रवेश-पत्र लेकर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा। प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से आवेदन-पत्र क्रमांक व जन्म दिनांक प्रविष्ठ कर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन एप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक से भी प्रवेश-पत्रों को डाउनलोड किया जा सकता है।
दो चरणों में होगी परीक्षा
ग्रुप-सी में विज्ञान और पंजाबी विषय तथा ग्रुप-डी में संस्कृत और गणित विषय रखे गए हैं। ग्रुप-सी के अभ्यर्थियों की सामान्य ज्ञान परीक्षा सुबह 10.30 से 12.30 बजे तक होगी। ग्रुप-डी में सम्मिलित विषयों के अभ्यर्थियों की सामान्य ज्ञान विषय की परीक्षा का आयोजन दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक होगी। गौरतलब है कि गत साल 24 दिसंबर को सुबह 9 से 11 बजे तक ग्रुप-सी में सम्मिलित विषयों के सभी अभ्यर्थियों की सामान्य ज्ञान परीक्षा होनी थी लेकिन पेपर लीक होने के कारण यह परीक्षा स्थगित कर दी गई थी।
एक घंटा पहले प्रवेश होगा बंद
अभ्यार्थियों को परीक्षा शुरू होने से डेढ घंटा पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना होगा। परीक्षा शुरू होने से एक आधा घंटा पहले गेट बंद कर दिया जाएगा। उन्हें अपने साथ फोटो युक्त पहचान पत्र लाना जरूरी होगा, अभ्या र्थी इसके लिए आधार कार्ड, मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि लेकर आ सकते हैं मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।