scriptराजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा आज पंजाब में करेंगे ‘वोट अपील’, जानें पूरा शेड्यूल  | Seventh phase of elections Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma Punjab election campaign | Patrika News
जयपुर

राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा आज पंजाब में करेंगे ‘वोट अपील’, जानें पूरा शेड्यूल 

rajasthan cm bhajanlal sharma punjab visit for lok sabha election campaign

जयपुरMay 27, 2024 / 09:25 am

Nakul Devarshi

rajasthan cm bhajanlal sharma punjab visit for lok sabha election campaign
 जयपुर। लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए सीएम भजनलाल शर्मा के विभिन्न राज्यों में चुनावी दौरे जारी हैं। सीएम शर्मा आज सुबह जयपुर से पंजाब दौरे के लिए रवाना हो रहे हैं। वे वहां दो चुनावी सभाओं को संबोधित करके दोपहर बाद तक जयपुर लौट आएंगे। 

जारी हुए कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री आज सुबह जयपुर एयरपोर्ट से रवाना होकर पंजाब के बठिंडा पहुंचेंगे। यहां से वे सुबह 11 बजे फिरोजपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी के समर्थन में भाववाला फोकल प्वाइंट, बल्लुआना में जनसभा में शामिल होंगे। 
इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर करीब 12 बजे बल्लुआना से अबोहर के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां दोपहर साढ़े 12 बजे वे एक अन्य जनसभा में शिरकत करेंगे। दोपहर करीब 2 बजे मुख्यमंत्री का बठिंडा से जयपुरलौटने का कार्यक्रम है।

जारी है धुंआधार प्रचार

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के धुंआधार प्रचार अभियान जारी है। राजस्थान में दो चरणों के चुनाव संपन्न होने के बाद से ही वे अन्य चुनावी राज्यों में प्रचार के लिए निकल गए थे। वे अब तक पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, तेलंगाना, झारखंड, पश्चिम बंगाल और दिल्ली के विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करते हुए वोट अपील कर चुके हैं।

Hindi News/ Jaipur / राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा आज पंजाब में करेंगे ‘वोट अपील’, जानें पूरा शेड्यूल 

ट्रेंडिंग वीडियो