
सीवरेज के दुर्गंध पानी ने बढाई लोगों की मुश्किलें, पैदल व वाहन चालकों हो रही परेशानिया
मालवीय नगर क्षेत्र में आए दिन कहीं ना कही सीवर लाइन जाम होकर उफान मारने लगती है। सालों से मालवीय नगरवासी इस समस्या का सामना कर रहे हंै, लेकिन अभी तक नगर निगम इसका पुख्ता हल नहीं निकाल पाया है। मालवीय नगर शिवानंद मार्ग स्थित सत्कार शॉपिंग सेंटर के पास सीवर लाइन जाम होने से दो दिन से उफान मार रही है। इसे ठीक करने में निगम कर्मचारी भी लगे हुए हैं, लेकिन सीवर लइन ठीक नहीं कर पाए हैं। इससे गंदा पानी बहकर एक किलोमीटर दूर तक बहकर निकल गया। सीवर का पानी शिवानंद मार्ग होता हुआ प्रधान मार्ग, बिजली बोर्ड ऑफिस होता हुआ आगे की तरफ निकल गया। शिवानंद मार्ग व प्रधान मार्ग के सड़क किनारे बसे मकानों में रहने वाले लोगों व दुकानदारों का सीवर के दुर्गंध मारते पानी से बुरा हाल है।
३५ साल पुरानी हो चुकी सीवर लाइन
मालवीय नगर में करीब ३५ साल पहले सीवर लाइन डाली गई थी। आज मालवीय नगर की आबादी बढ़कर दो लाख को पार कर गई। आबादी बढऩे से सीवर पर दबाव बढऩे लगा है, जिससे सीवर लाइन आए दिन जाम हो जाती है। इसके बाद भी निगम ने अभी मालवीय नगर में बड़ी सीवर लाइन डालने के लिए कोई रूप रेखा तैयार तक नहीं की है।
बिना सुरक्षा उपकरण उफने सीवर चेम्बर में उतरा मजदूर
शहर में बिना सुरक्षा उपकरणों के सीवर चेम्बर में उतरने से मजदूरों के मारे जाने व उनके घायल होने की घटनाओं के बाद भी कितना लापरवाह है, इसका जीता-जागता नमूना शनिवार को मालवीय नगर के शिवानंद मार्ग पर देखने को मिला।
उफनते सीवर चेम्बर को ठीक करने के लिए आई मशीन का पाइप सीवर चेम्बर में फंस गया। इसे निकालने के लिए एक मजदूर को उफनते चेम्बर में बिना सुरक्षा उपकरणों के उतार दिया गया। मजदूर चेम्बर में गले तक डूब गया, इसके बाद उसने चेम्बर में डुबकी लगाकर पाइप निकालने का प्रयास किया लेकिन दम घुटने पर बाहर निकल आया। निगम की इस तरीके से काम करवाने की कार्यशौली मजदूर के लिए जानलेवा साबित हो सकती थी।
वर्जन
मुझे इस बारे में पता नहीं है। मजदूर का सीवर चेम्बर में बिना सुरक्षा उपकरणों के उतरने की बात है तो इस संबंध में संबंधित अधिकारियों से बात कर दिखावती हूं।
डॉ. रश्मि कांकरिया, स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम मोतीडूंगरी जोन
Published on:
17 Jun 2018 08:55 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
