6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mount Abu: नाक पकड़ कर नक्की झील पहुुंचे पर्यटक, माउंट आबू में सड़कों पर पसरा सीवरेज का पानी

पर्यटन स्थल माउंट आबू में सीवरेज के करीब आधा दर्जन चेंबर लीक होने से सड़कों पर गंदा पानी बहा। जिससे पर्यटक बदबू के चलते नाक पकड़ कर नक्की झील व बाजार तक पहुंचने के लिए मजबूर हो गए।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Amit Purohit

Mar 13, 2023

mount_abu.jpg

माउंट आबू/पत्रिका न्यूज नेटवर्क. शहर में पिछले कई वर्षों से चल रहे सीवरेज कार्य से अब लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। सीवरेज कंपनी के लगातार घटिया निर्माण के चलते जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो चुका है। पिछले 14 वर्षों से कछुआ चाल चल रहे सीवरेज के कार्य ने 2 दिन की बारिश में हालात खराब कर दिए। रविवार को पर्यटन स्थल माउंट आबू में सीवरेज के करीब आधा दर्जन चेंबर लीक होने से सडक़ों पर गंदा पानी बहा। जिससे पर्यटक बदबू के चलते नाक पकड़ कर नक्की झील व बाजार तक पहुंचने के लिए मजबूर हो गए। इतना ही नहीं बाजार के कई दुकानदारों को गंदगी व बदबू के चलते दोपहर में ही दुकानें बंद करने को विवश होना पड़ा।

विडम्बना है कि लंबे समय से सीवरेज कंपनी की लापरवाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग के बावजूद अभी तक किसी भी अधिकारी ने इनके कार्यों की जांच तक नहीं की है और ना ही इन कार्यों को मजबूती के साथ करने के निर्देश दिए हैं। जिससे अब लोगों में और रोष फैल रहा है। वहीं, देश- विदेश से आ रहे पर्यटकों के सामने भी गंदी तस्वीर से माउंट आबू की छवि धूमिल हो रही है। शहर के भीतरी इलाकों व कई कॉलोनी में भी सीवरेज कंपनी द्वारा पाइप लाइन डालने के बाद सडक़ें खोदी गई, जिन्हें अभी तक दुरुस्त नहीं करने से वाहन चालक भी भारी परेशान हो रहे है। इतना ही नहीं कॉलोनियों के बीचों-बीच लगे मिनी एसटीपी भी लीकेज होने से कॉलोनीवासी भी काफी परेशान है।

रविवार को सीवरेज के चेम्बर लीक होने से चाचा म्यूजियम सर्कल, मुख्य नक्की लेक सडक़, अर्बुदा सर्कल व नगर पालिका रोड सहित कई जगह सडक़ों पर गंदा पानी बहने से पर्यटक व आमजन को आवागमन में परेशानी हुई।

एक माह बाद भी नहीं सुधरे हालात:
कुछ दिनों पूर्व सीवरेज कंपनी अधूरा कार्य होने के बावजूद शहर का सीवरेज प्लांट व पूरा सिस्टम नगरपालिका को कार्य पूर्णता का दक्षता प्रमाण पत्र लेने के साथ ही नगरपालिका को सिस्टम हैंडओवर करना चाहते थे। बकायदा उसके लिए प्रार्थना पत्र भी दिया गया था, लेकिन पालिका द्वारा अधूरे सीवरेज कार्य को अपने हाथों में लेने से मना कर दिया था। वहीं इस मामले को पत्रिका द्वारा उठाए जाने के बाद पालिका एईएन नवोदित सिंह ने पूरे मामले का निरीक्षण कर सीवरेज कंपनी को कार्य अधूरा होने की जानकारी दी थी। बावजूद इसके 1 माह बीतने के बाद भी हालात ज्यों के त्यों बने हुए हैं। इतना ही नहीं सीवरेज कंपनी केवल निर्माण सामग्री की कालाबाजारी करने से आए दिन माउंट आबू में अवैध निर्माण सामने आ रहे हैं।

इनका कहना है ...
रुडीप व सीवरेज कर्मचारियों को इस लापरवाही के लिए निर्देशित किया जाएगा। वहीं अब तक नगरपालिका ने सीवरेज के सिस्टम को हैंडओवर नहीं लिया है। कार्य पूर्ण होने के बाद सिस्टम को अपने हाथों में लिया जाएगा।
—नवोदित सिंह, एईएन, नगरपालिका माउंट आबू

ठेकेदार की लापरवाही से पूरा सिस्टम फेल हो चुका है। ट्रीटमेंट प्लांट भी बंद पड़ा है। हमने अधिकारियों को इनका भुगतान रोकने के लिए लिखित में दिया है। इसको लेकर अब बड़े स्तर पर आंदोलन करना पड़ेगा।
—सुनील आचार्य, नेता प्रतिपक्ष, नगर पालिका