26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DG-IG Conference पर Covid का साया ! 50 वीआईपी लिस्टेड, जांच करने पहुंची मेडिकल टीम

राजस्थान में कोरोना को लेकर अलर्ट है। ऐसे में चिकित्सा विभाग की ओर से इस कांफ्रेंस को लेकर सभी वीआईपी को लिस्टेड किया गया है। उनके घरों में मेडिकल टीमें भेजी जा रही हैं। कांफ्रेंस से जुड़े सभी लोगों की कोरोना जांच की जा रही है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Savita Vyas

Jan 05, 2024

DG-IG

Breaking News: DG-IG कांफ्रेंस पर Covid का साया! 50 वीआईपी लिस्टेड, मचा हड़कंप, जांच करने पहुंची मेडिकल टीम

जयपुर। राजधानी जयपुर में में आज से आयोजित तीन दिवसीय डीजी आईजी कांफ्रेंस पर कोरोना का साया मंडरा रहा है। राजस्थान में अभी 38 कोरोना पॉजिटिव केस है। इनमें सबसे ज्यादा कोरोना के मामले जयपुर में है। जयपुर में कोरोना के 24 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। वहीं, झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में ऑल इंडिया डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस की शुरुआत हो रही है। कॉन्फ्रेंस में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित 28 राज्यों सहित 8 केंद्र शासित प्रदेशों के डीजी—आईजी भाग ले रहे हैं। आयोजन को एनएसए अजीत डोभाल लीड करेंगे।

जयपुर में कांफ्रेंस उस समय हो रही है, जिस समय राजस्थान में कोरोना को लेकर अलर्ट है। ऐसे में चिकित्सा विभाग की ओर से इस कांफ्रेंस को लेकर सभी वीआईपी को लिस्टेड किया गया है। उनके घरों में मेडिकल टीमें भेजी जा रही हैं। कांफ्रेंस से जुड़े सभी लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। जयपुर प्रथम सीएमएचओ डॉ. विजय फौजदार ने बताया कि 50 वीआईपी की पहली लिस्ट जारी की है। इनमें सीएम भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दिया कुमारी व प्रेमचंद्र बैरवा, मंत्री व अधिकारियों सहित वीआईपी लोग शामिल हैं।

चिकित्सा विभाग की ओर से उनके घरों पर मेडिकल टीमें भेजी गई हैं। सभी की आरटीपीसीआर जांच की गई है। अब तक कोई केस पॉजिटिव नहीं मिला है। फौजदार ने बताया कि 6 मेडिकल टीमें बनाई गई है। चार टीमें वीआईपी के घरों पर कोविड टेस्ट कर रही है। दूसरी राजभवन में है। एक टीम राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में जिनकी कोविड टेस्टिंग नहीं हुई है, उनकी तत्काल कोविड जांच करेगी। इसके अलावा एसएमएस में भी कोविड टेस्टिंग हो रही है। 6 घंटे में कोरोना की जांच रिपोर्ट आ रही है।


पांच प्रमुख मुद्दों पर होगी चर्चा

बताया जा रहा है कि पांच प्रमुख मुद्दों पर कॉन्फ्रेंस में चर्चा होने वाली है। आयोजन को एसपीजी लीड कर रही है। सिक्योरिटी रूट तीन दिन पहले ही निर्धारित कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि पांच प्रमुख मुद्दों आंतरिक सुरक्षा, आतंकवाद, एआई, साइबर अपराध और जेल सुधार पर देश भर के डीजीपी और आईजी चर्चा करेंगे।

होटल में नहीं ठहरेंगे मेहमान

देश के तमाम राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आने वाले डीजी, आईजी और कई एजेंसियों के प्रमुख इस डीजी.आईजी कॉन्फ्रेंस में शिरकत कर रहे हैं। राजस्थान पुलिस की ओर से सभी मेहमानों की रहने की व्यवस्था सरकारी आवासों में की गई है।