
छात्र और छात्राओं ने किया विरोध प्रदर्शन
विजय शर्मा/जयपुर। महारानी कॉलेज के बाहर एक बार फिर अश्लीलता की हदें पार हो गई। कॉलेज जा रही छात्रा के साथ एक युवक की ओर से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। छात्रा जैसे ही कॉलेज के बाहर बस से उतरी। युवक ने छात्रा के साथ पहले अश्लील हरकत की। यह हरकत इतनी शर्मनाक थी कि लड़की बुरी तरह घबरा गई।
छात्रा बचकर निकलने लगी तो युवक ने छात्रा का बैग पकड़ने की को शिश की। डरी हुई छात्रा ने दौड़कर कॉलेज में घुसकर बचाव किया। छात्रा ने कॉलेज में अपनी दोस्तों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद छात्राएं और कैंपनिंग कर रहे कुछ छात्र दौड़कर कॉलेज के बाहर पहुंचे। इस दौरान आरोपी युवक बाइक भागने का प्रयास कर रहा था। लेकिन छात्रों ने आरोपी की पकड़कर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। घटना के विरोध में छात्र और छात्राओं ने कुछ देर के लिए सड़क पर जाम लगा दिया और प्रदर्शन किया। इसके बाद कॉलेज प्रिंसिपल के कक्ष में जाकर विरोध दर्ज कराया।
पुलिस ने नहीं किया मामला दर्ज
कॉलेज प्रिंसिपल ने पुलिस कमिश्नर को घटना की सूचना दी। इसके बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। बाद में थाना पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने कॉलेज से सीसीटीवी फुटेज भी मांगी है। इधर, छात्रा की शिकायत के साथ कॉलेज प्रशासन ने भी पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। इसके बाद भी लालकोठी थाना पुलिस ने रात तक मामला दर्ज नहीं किया। युवक को शांतिभंग में हिरासत में लिया।
पहले भी हो चुकी घटना, नहीं लिया सबक
करीब एक साल पहले भी महारानी कॉलेज के बाहर छात्रा से अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया था। कॉलेज छात्रों ने हिम्मत दिखाकर युवक को पकड़ने का प्रयास किया था, इसके बाद युवक भाग निकला था। हालांकि बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद कॉलेज में पुलिस चौकी खोलने की मांग उठी थी। यूनिवर्सिटी की ओर से गठित कमेटी ने भी इसकी सिफारिश की। लेकिन अभी तक चौकी नहीं खुली।
कॉलेज की एक छात्रा से छेड़छाड़ हुई थी। हमें सूचना मिली तो पुलिस को बुुलवाया गया। हमने भी पुलिस को शिकायत दी है। कॉलेज में पुलिस चौकी की मांग कई बार कर चुके हैं, अभी तक चौकी नहीं खुली।
मुक्ता अग्रवाल, प्रिंसिपल महारानी कॉलेज
Published on:
12 May 2023 10:06 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
