19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शंघाई डिज्नीलैंड पार्क में ले जा सकेंगे आउटसाइड फूड

नियमों में राहत प्रदान करते हुए मिकी माउस के घर ने स्पष्ट कर दिया है कि आउटसाइड फूड में नूडल्स या ड्यूरियन जैसे बदबूदार फल को लाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Kiran Kaur

Sep 23, 2019

शंघाई डिज्नीलैंड थीम पार्क में ले जा सकेंगे आउटसाइड फूड

शंघाई डिज्नीलैंड थीम पार्क में ले जा सकेंगे आउटसाइड फूड

शंघाई के डिज्नी थीम पार्क में अब आउटसाइड फूड ले जाने की अनुमति होगी। डिज्नी ने पहले आउटसाइड फूड पर प्रतिबंध लगा रखा था लेकिन नियमों में राहत प्रदान करते हुए मिकी माउस के घर ने स्पष्ट कर दिया है कि आउटसाइड फूड में नूडल्स या ड्यूरियन जैसे बदबूदार फल को लाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। एक छात्रा ने मार्च में डिज्नी पर केस कर दिया था क्योंकि उसे थीम पार्क में अपना भोजन ले जाने की अनुमति नहीं दी गई थी। सोशल मीडिया पर आते ही मामला सुर्खियों में आ गया और इस छात्रा को समर्थन मिलने लगा। सोशल मीडिया पर डिज्नीलैंड के नियमों की काफी आलोचना होने लगी। यूजर्स ने एशियाई लोगों के साथ दोहरे मानदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यूरोप और अमरीका के डिज्नीलैंड में विजिटर्स को खाना लाने की अनुमति होती है जबकि शंघाई में इस पर रोक लगाई जा रही है। इस पर शंघाई डिज्नीलैंड के कर्मचारियों ने कहा कि हम अपने आगंतुकों की प्रतिक्रिया को महत्त्व देते हैं। सुरक्षा के बिंदु और आगंतुकों की संतुष्टि सुनिश्चित करने के आधार पर भोजन संबंधी दिशा-निर्देश लागू किए गए हैं। नई नीति में कहा गया है कि विजिटर्स को बाहर के भोजन और पेय पदार्थों को पार्क में लाने की अनुमति है, बशर्ते कि उन्हें गर्म करने या फ्रिज में रखने की आवश्यकता न हो। पार्क के भीतर पूरा का पूरा तरबूज और बदबूदार टोफू को भी ले जाने की अनुमति नहीं होगी। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि वह आंगुतकों के सामान की जांच जारी रखेगा और सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए सभी मेहमानों को मेटल डिटेक्टर से गुजरने की आवश्यकता होगी। डिज्नी के इस फैसले का नेटीजंस ने स्वागत किया है। चीन के ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म वीबो पर एक ऑनलाइन उपयोगकर्ता ने लिखा, यह बहुत अच्छा है।