शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजार की चाल सुस्त नजर आ रही है। सेंसेक्स और निफ्टी सपाट होकर कारोबार कर रहे हैं। हालांकि खुलने के बाद निफ्टी ने 11,581.75 का नया रिकॉर्ड स्तर छुआ जबकि सेंसेक्स ने 38,403 के नए उच्चतम स्तर तक दस्तक दी। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव नजर आ रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी तक चढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में हल्की गिरावट दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी बढ़ा है। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स हल्की गिरावट के साथ 38,300 से नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी 11,550 के आसपास कारोबार कर रहा है।