पत्रिका के माय सिटी फेसबुक ग्रुप पर शहर से जुड़ी हर एक अपडेटेड खबर और लाइव अपडेट भी शेयर की जा रही है। ग्रुप से जुड़कर इस पहल के जरिए आप अपने क्षेत्र की छोटी से छोटी समस्या सीधे हमें बता सकते हैं और फोटो और वीडियो भी शेयर कर सकते हैं।
पत्रिका समूह पिछले 67 साल से लगातार निष्पक्ष पत्रकारिता का पर्याय बना हुआ है और अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का निवर्हन कर रहा है। समाज के बेहतरी के लिए पत्रिका ने समय समय पर अभियान चला कर सरकार और नौकरशाही से लोहा लिया है। इसीलिए पत्रिका पर पाठकों का विश्वास अड़िग है और पत्रिका पाठकों की पहली पसंद है।
पत्रिका में जयपुर की खबरों के सिटी पेजों पर बड़ा बदलाव किया गया है। पाठकों के लिए पढ़ने, सुनने, देखने और लिखने का विकल्प दिया जा रहा है। सोशल मीडिया के दौर में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए पत्रिका ने माय सिटी फेसबुक ग्रुप बनाकर लोगों को अपनी समस्या सीधे हम तक पहुंचाने की पहल शुरू की है।
आप नहीं बोलेंगे तो कौन बोलेगा?
पत्रिका के साथ आपकी बात, आपकी आवाज
पत्रिका जयपुर के माय सिटी फेसबुक ग्रुप से जुड़कर रोजाना शेयर करें -
- खबरें
- समस्याएं
- सुझाव व प्रतिक्रियाएं
- फोटो
- वीडियो
- पॉडकास्ट (ऑडियो न्यूज)
ऐसे शेयर करें-
इस लिंक पर क्लिक करें या क्यूआर कोड को मोबाइल से स्कैन करें और पत्रिका माय सिटी फेसबुक ग्रुप को जॉइन करें। यहां आप पत्रिका टीम से कनेक्ट हो जाएंगे।
यहां आपकी शेयर सामग्री के साथ मिलेगी जयपुर से जुड़ी हर प्रमुख जानकारी व लाइव अपडेट।
https://www.facebook.com/groups/patrikamycity/?ref=share_group_link
माय सिटी फेसबुक ग्रुप पर शहर से जुड़ी हर एक अपडेटेड खबर और लाइव अपडेट शेयर की जा रही है। ग्रुप से जुड़कर इस पहल के जरिए आप अपने क्षेत्र की छोटी से छोटी समस्या सीधे हमें बता सकते हैं और फोटो और वीडियो भी शेयर कर सकते हैं। आपको दिया जा रहा है अपनी समस्या बताने, सुझाव या प्रतिक्रिया देने और जिम्मेदारों की लापरवाही को कठघरे में लाने का मौका यानि सिर्फ पत्रिका पाठकों को मिल रहा है दो तरफा संवाद यानि टू वे कम्युनिकेशन का मौका।