
जयपुर। शीतला अष्टमी के अवसर पर बुधवार को जिले में अवकाश रहेगा। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने स्थानीय अवकाश घोषित किया है। कलक्टर ने चाकसू स्थित शीलडूंगरी एवं जमवारामगढ़ स्थित नायला में आयोजित होने वाले शीतला माता मेले में जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है।
जयपुर नगर निगम हैरिटेज को सुरक्षा व्यवस्था के लिए मेला समाप्ति तक मंदिर परिसर के पास फायर ब्रिगेड आवश्यक स्टाफ एवं संसाधनों के साथ तैनात करने के लिए निर्देशित किया गया है, वहीं पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व को मंदिर स्थल एवं आसपास के क्षेत्र में भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस की समुचित व्यवस्था करने एवं सीसीटीवी कैमरों की आवश्कतानुसार व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
हालांकि परिवहन विभाग के दफ्तर खुले रहेंगे। आरटीओ वीरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि भारी वाहनों में पैसेंजर वाहनों का बकाया टैक्स बिना जुर्माने के एवं अग्रिम टैक्स जमा करवाने का 15 मार्च को अंतिम दिन है। लोगों की सहूलियत के लिए परिवहन विभाग के दफ्तर खोले जाएंगे। टैक्स जमा करने के लिए ट्रांसपोर्ट नगर व अजमेर रोड पर गजसिंहपुरा में अस्थायी काउंटर स्थापित किए गए हैं। वहीं झालाना और जगतपुरा में एक-एक अतिरिक्त काउंटर लगाया है।
Published on:
14 Mar 2023 07:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
