1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला सदन में गूंजेगी शहनाई,आज हाथों में लगेगी पिया के नाम की हल्दी

हर लडक़ी का सपना होता है कि एक दिन शादी कर वह अपने ससुराल जाकर अपने नए जीवन की शुरुआत करे। लेकिन उन बेटियों का क्या जिन्हें उनके अपने माता पिता ने ही ठुकरा दिया हो। ऐसी बेटियों का सपना पूरा कर रहा है राज्य का सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jul 05, 2022

महिला सदन में गूंजेगी शहनाई,आज  हाथों में लगेगी पिया के नाम की हल्दी

महिला सदन में गूंजेगी शहनाई,आज हाथों में लगेगी पिया के नाम की हल्दी

महिला सदन में गूंजेगी शहनाई
आज 12 आवासनियों के हाथों में लगेगी पिया के नाम की हल्दी
दो दिन बाद होगी शादी
कल सुबह मेहंदी और शाम को होगा महिला संगीत

Rakhi Hajela
हर लडक़ी का सपना होता है कि एक दिन शादी कर वह अपने ससुराल जाकर अपने नए जीवन की शुरुआत करे। लेकिन उन बेटियों का क्या जिन्हें उनके अपने माता पिता ने ही ठुकरा दिया हो। ऐसी बेटियों का सपना पूरा कर रहा है राज्य का सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग। जिसके तहत संचालित महिला सदन में 7 जुलाई को 12 आवासनियों का विवाह होने जा रहा है। आज सदन में इनकी हल्दी की रस्म निभाई जाएगी। कल मेहंदी के साथ ही लेडीज संगीत होगा यानी पूरी रस्मों के साथ इनका विवाह सम्पन्न करवाया जाएगा और इस विवाह के साक्षी होंगे विभाग के आला अधिकारीए सदन कीअन्य आवासनियां। सदन की निदेशक अंजना मानव पिछले कई माह से इसकी तैयारियों में लगी हुई थीं उनकी यह तैयारी आज साकार होती नजर आ रही हैं।

नए कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित शाम 6 बजे संभालेंगे पदभार

जयपुर। जयपुर जिले के नए कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित आज पदभार ग्रहण करेंगे। आज शाम करीब 6 बजे प्रकाश राजपुरोहित कलक्टर पद का कार्यभार संभालेंगे। प्रकाश राजपुरोहित उदयपुर से जयपुर आ रहे हैं। शाम तक राजपुरोहित जयपुर पहुंच जाएंगे। इसके बाद शाम 6 बजे के लगभग राजपुरोहित कार्यभार संभाल लेंगे। वही जयपुर कलक्टर कार्यालय में अब तक पूर्व कलक्टर राजन विशाल की नेम प्लेट लगी हुई है। जबकि सोमवार को आईएएस प्रकाश राजपुरोहित को जयपुर कलक्टर के पद पर लगा दिया गया था।