21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा केन्द्रीय नेतृत्व ने संभाली चुनावी कमान, शेखावत-मेघवाल की रिपोर्ट व राजे के फीडबैक पर टिकट!

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
rajasthan ka ran

जयपुर। राज्य में सत्ता विरोध लहर के साथ ही कांग्रेस की लगातार बढ़ रही आक्रामकता के बीच भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने गजेंद्र सिंह शेखावत और अर्जुनराम मेघवाल के रूप में चुनावी दावं खेला है। दोनों ही ग्राउंड जीरो यानी हर जिले में जाकर कार्यकर्ताओं से सीधे मिलेंगे और केंद्रीय नेतृत्व को फीडबैक रिपोर्ट देंगे।

इस रिपोर्ट के बाद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से भी सभी 200 सीटों का फीडबैक लिया जाएगा। संगठन में उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार पार्टी चाहती है, गुटबाजी से दूर रहने वाले जमीनी कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा मैदान में उतारा जाए। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह साफ कर चुके हैं कि टिकट ग्राउंड रिपोर्ट के आधार पर दिए जाएंगे। अत: पार्टी ग्राउंड जीरो से मिलने वाले फीडबैक के आधार पर प्रत्याशियों को मैदान में उतारेगी।

चुनौतियों से पार पाने की नेतृत्व की मशक्कत
1. सब कुछ ठीक नहीं, इस पर भी ध्यान
केंद्रीय नेतृत्व जानता है कि प्रदेशाध्यक्ष पद को लेकर हुई खींचतान के बाद अब संगठनात्मक तौर पर शांति तो है लेकिन सब कुछ उतना भी ठीक नहीं है। अब भी अंदरखाने गुटबाजी है। कांग्रेस लगातार प्रदेशाध्यक्ष को लेकर मुद्दा बना रही है और कह रही है कि प्रदेश भाजपा के दो अध्यक्ष हैं।

2. 'कमल' से शाह कर रहे एकजुट
केंद्रीय नेतृत्व को इस बात का भी अंदाजा है कि कार्यकर्ताओं में भी कुछ नाराजगी है। इसलिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह लगातार कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की बैठकों में दोहरा रहे हैं कि सब कुछ कमल का फू ल है। यदि कोई नाराज भी है तो वह मुझसे या किसी से हो सकता है लेकिन कमल के फू ल से नहीं।

3. 'प्लान-बी' पर भी काम
केंद्रीय नेतृत्व की नजर सिर्फ चुनाव और नतीजों तक सीमित नहीं है बल्कि वह 'प्लान-बी' पर भी काम कर रहा है। नतीजों के बाद बनने वाली तमाम स्थितियों से कैसे निपटा जाएगा,'प्लान-बी' में इसकी रणनीति तैयार है। इसे अल्पमत, बहुमत और प्रचंड बहुमत के तीन खंड में बनाया गया है। तीनों स्थिति में केन्द्रीय नेतृत्व किसका हाथ पकड़ेगा, इसका भी फॉर्मूला है।

टिकटार्थी अभी असमंजस में, किससे करें तकाजा
भाजपा का टिकटार्थी अभी इस असमंजस में है कि टिकट देगा कौन? क्या राजस्थान में भी अमित शाह ही टिकट बांटेंगे या फिर वसुंधरा राजे का टिकट में पूरा दखल होगा। ऐसे में टिकट के इच्छुक भाजपा कार्यकर्ता भ्रमित भी हो रहे हैं। उधर, दूसरी तरफ सरकार और पार्टी आलाकमान अपने-अपने स्तर पर टिकटार्थियों का सर्वे करवा रहे हैं। बताया जा रहा है कि जैसे ही कोई नया नाम वसुंधरा राजे के सामने आता है तो तुरन्त सर्वे के निर्देश दिए जा रहे हैं।