13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सभी के दिलों पर छाने को तैयार शोएब ढेबर की ‘नाच बसंती’, जनवरी 2022 में होगी रिलीज

म्यूजिक लेबल 'नेक्सस रिकॉड्र्स' के जरिए कई यादगार फुटप्रिंट देने के बाद शोएब ढेबर (Singer Shoaib Dhebar) जल्द ही अपनी नई रिलीज 'नाच बसंती' लेकर आने की तैयारी में जुटे हैं।

2 min read
Google source verification
सभी के दिलों पर छाने को तैयार शोएब ढेबर की 'नाच बसंती', जनवरी 2022 में होगी रिलीज

सभी के दिलों पर छाने को तैयार शोएब ढेबर की 'नाच बसंती', जनवरी 2022 में होगी रिलीज

जयपुर। म्यूजिक इंडस्ट्री ने हमें कुछ ऐसे असाधारण रत्न दिए, जिन्होंने कई चौंकाने वाले काम किए हैं। इतना ही नहीं ऐसे प्रतिभाशाली कलाकारों ने अंगुलियों पर लोगों को थिरकने के लिए समय-समय पर मजबूर किया। सभी के दिलों पर राज करने वाले ये कलाकार संगीत की दुनिया में लंबे समय से अपना अमिट प्रभाव छोडऩे में भी सफल रहे हैं।

दुनिया ने उनके संगीत में उस परमानंद और जीवन को बदल देने वाले मिठास का अहसास किया, जिसने उन्हें सितारों की दुनिया में सबसे अलग और चमकीला नक्षत्र बना दिया। ऐसे कई प्रतिभाशाली नामों में से एक नाम है शोएब ढेबर (Singer Shoaib Dhebar)। शोएब (Singer Shoaib Dhebar) एक अभिनेता के साथ-साथ संगीत की दुनिया में शानदार प्रदर्शन करने वाले एक पेशेवर कलाकार हैं। शोएब (Singer Shoaib Dhebar) की सफलता यहीं तक सीमित नहीं है। अब वे म्यूजिक लेबल 'नेक्सस रिकॉड्र्स' के मालिक भी हैं। वे न केवल अपने कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं, बल्कि उन्होंने अभिनय, संगीत निर्माण या सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम किया। आज उनकी हैसियत सबसे ज्यादा पहचान वाले स्थापित रिकॉर्ड लेबल म्यूजिक निर्माता की है। उनकी सूची में हिट गानों की लंबी फेहरिस्त है। उनके 'नेक्सस रिकॉड्र्स' ने अब तक के सबसे यादगार गाने दिए हैं, जिन्होंने दर्शकों के दिलों पर राज किया। रिकॉर्ड लेबल कंपनी द्वारा जारी किए गए कुछ गानों जैसे 'बंदूक', 'मुलाकात', 'मेरी गर्लफे्रंड शक्की है' और 'लव का इंजेक्शन' ने दर्शकों को रोमांचित करने के साथ उनके दिलों को धड़कने की भी पूरी आजादी दी है।

अब शोएब ढेबर (Singer Shoaib Dhebar) नए साल पर नई प्रस्तुति 'नाच बसंती' (Singer Shoaib Dhebar song nach basanti) लेकर आने की तैयारी में जुटे हैं, जो जनवरी के पहले सप्ताह में रिलीज होगी। अपनी नई प्रस्तुति के बारे में शोएब का कहना है कि यह भी उनकी पिछली रिलीज की तरह प्रभावशाली होगा और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगा। खास बात यह है कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का यह युवक सामाजिक गतिविधियों में भी काफी सक्रिय है। रायपुर के जिस क्षेत्र में वे रहते हैं, वहां उन्होंने काफी काम किया। शोएब का कहना है कि वह जरूरतमंद लोगों के कल्याण के लिए हर संभव तरीके से अपना योगदान देकर अपनी भूमिका का निर्वहन करना चाहते हैं।