22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur : रवि और शिवयोग में शिव आराधना के लिए उमड़े लोग

Shravan Monday Jaipur Shiv Temple श्रावण के तीसरे सोमवार को जयपुर के झाड़खंड महादेव मंदिर, ताड़केश्वर महादेव मंदिर सहित प्रमुख शिवालयो में शिवजी के अभिषेक के लिए तड़के से ही भक्तों की भीड़ उमड़ी।

less than 1 minute read
Google source verification
Jaipur : रवि और शिवयोग में शिव आराधना के लिए उमड़े लोग

Jaipur : रवि और शिवयोग में शिव आराधना के लिए उमड़े लोग

Shravan Monday Jaipur Shiv Temple जयपुर। श्रावण के तीसरे सोमवार को जयपुर के झाड़खंड महादेव मंदिर, ताड़केश्वर महादेव मंदिर सहित प्रमुख शिवालयो में शिवजी के अभिषेक के लिए तड़के से ही भक्तों की भीड़ उमड़ी। हर-हर महादेव के जयकारों के बीच अलसुबह से मंदिरों के बाहर कतारें नजर आई। दोपहर बाद तक मंदिरों के बाहर कतारें लगी रही। रवि और शिवयोग होने से शिव आराधना के लिए अलसुबह से ही भक्त उमड़े। भक्तों ने शिवजी के जलाभिषेक कर आक, धतूरा, बिल्व पत्र अर्पित किए।

यहां भी हुए अनुष्ठान
जंगलेश्वर महादेव मंदिर, धूलेश्वर, रोजगारेश्वर, चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं ने दूध और जल से अभिषेक किया। इसके साथ ही रूद्राभिषेक, सहस्त्रघट सहित अन्य अनुष्ठान हुए। कनक घाटी स्थित काले महादेव मंदिर, आमेर और विद्याधरनगर के भूतेश्वर महादेव के सहित अन्य शिव मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे। त्रिपोलिया बाजार तंवरजी का नोहरा स्थित शिव शक्ति हनुमान मंदिर में भोलेनाथ का चंदन से श्रृंगार कर फूलों से श्रृंगार किया गया।