
पंजाब के सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच में पुलिस के सामने अहम तथ्य सामने आए है। जांच पड़ताल के दौरान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को यह तथ्य मिले है। हत्यारे जिस बोलेरो गाड़ी में सवार थे, वह हरियाणा के फतेहाबाद में सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। फुटेज में एक पेट्रोल पंप पर बोलेरो गाड़ी तेल डलवाने के लिए रुकी। गाड़ी से दो युवक नीचे उतरते हैं। इनमें सोनीपत का कुख्यात बदमाश पर्वत फौजी और जांटी गैंगस्टर बताया जा रहा हैं। पुलिस इनकी तलाश कर रहीं है। इससे पहले पुलिस ने लारेंस के गुर्गे पवन व उसके नौकर नसीब खान को उसके गांव भिरड़ाना से गिरफ्तार किया था।
नसीब राजस्थान से लेकर गया बदमाशों को..
पवन ने हत्यारों को बोलेरो गाड़ी उपलब्ध कराई। नसीब राजस्थान के रावतसर से बोलेरो में जांटी गैंगस्टर और पर्वत फैाजी को लेकर हरियाणा के फतेहाबाद गया था। गिरफ्तार गैंगस्टर मोनू डागर ने पंजाब पुलिस के समक्ष पूछताछ में यह खुलासा किया है। पुलिस इस मामले की पुष्टि नहीं कर रही।
सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई को हुई थी और इस कांड में शामिल बोलेरो गाड़ी 25 मई को फतेहाबाद में देखी गई। फतेहाबाद और पंजाब में सीसीटीवी में जो बोलेरो दिखाई दी है, वह मूसेवाला हत्याकांड की जांच में अहम है। कहा जा रहा है कि इस बोलेरो में सवार बदमाशों ने ही मूसेवाला की रैकी की थी और इसके बाद मौका मिलते ही बदमाशों ने उसे घेरकर मौत के घाट उतार दिया।
हत्याकांड की जांच केंद्रीय एजेंसी से करवाने मांग
सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह और मां सरपंच चरण कौर ने शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान मूसेवाला के पिता हत्याकांड की जांच केंद्रीय एजेंसी से करवाने मांग की। उन्होंने कहा कि 6 दिन हो गए हैं लेकिन अभी तक हत्यारें पकड़े नहीं गए। मूसेवाला की हत्या करने वाले राजस्थान और हरियाणा के भी बताए जा रहे हैं। गृह मंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया कि इंसाफ दिलाने में केंद्र सरकार उनकी पूरी मदद करेगी।
रिपोर्ट: मनीष चतुर्वेदी
Published on:
05 Jun 2022 01:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
