
जयपुर। यूपी के हाथरस में दलित युवती से गैंगरेप और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ दुर्व्यवहार के विरोध में प्रदेश कांग्रेस की ओर से आज सभी जिलों में मौन सत्याग्रह किया गया । सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक सभी जिलों में एक साथ हुआ।
जयपुर के शहीद स्मारक पर हुए मौन सत्याग्रह में उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा, महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, विधायक संयम लोढ़ा, प्रदेश कांग्रेस की उपाध्यक्ष अर्चना शर्मा, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री सत्येंद्र भारद्वाज, बालकृष्ण खिंची, पंडित सुरेश मिश्रा, कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज , अयूब खान सहित सौ के लगभग कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता और सत्याग्रह में शामिल हुए।
हालांकि मौन सत्याग्रह पहले जयपुर के अंबेडकर सर्किल पर आयोजित होना था लेकिन ट्रैफिक समस्या को देखते हुए प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी। जिसके बाद मौन सत्याग्रह शहीद स्मारक पर आयोजित हुआ। गौरतलब है कि यूपी के हाथरस जाते हुए पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी के साथ पुलिस ने धक्का-मुक्की की थी कांग्रेस पार्टी आज देश भर में इसके विरोध में मौन सत्याग्रह कर रही है।
Updated on:
05 Oct 2020 11:51 am
Published on:
05 Oct 2020 08:56 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
