
भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव, मंदिरों में सुबह से ही हो रहे विशेष आयोजन
जयपुर। सिंधी समाज के आराध्य वरुणावतार भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। झूलेलाल मंदिरों में सुबह से ही विशेष आयोजन हो रहे है। सुबह भगवान झूलेलाल के विग्रह का पंचामृत अभिषेक किया गया , इसके बाद नवीन वस्त्र धारण कराए गए, ऋतु पुष्पों से श्रृंगार किया गया। मंदिर शिखर पर धर्म ध्वजा फहराई गई। आरती के बाद महिलाएं अपने हाथों में चावल और चीनी लेकर अखो प्रार्थना कर रही है। भगवान को सुखो सेसा ( मीठे चावल ,छोले और शरबत ) का भोग लगाया जा रहा है। मंदिरों के साथ घरों में सनातन धर्म अनुसार बालकों के मुंडन संस्कार, जनेऊ संस्कार आदि हो रहे है।
समाज के तुलसी संगतानी ने बताया कि सिंधी समाज में चैत्र नवरात्रि पर चेटीचंड का पर्व और अश्विन नवरात्रों पर असूचंड का पर्व मनाया जाता है । सिंधियों की कुलदेवी हिंगलाज माता की पूजा भी होती है। सिंधी समाज में जल और ज्योति की पूजा का विधान है महिलाएं अखंड ज्योति के दर्शन कर पल्लव प्रार्थना करेंगी , नौजवान लाल रंग की टोपी और पोशाक पहन कर छेज नृत्य प्रस्तुत करेंगे।
आज निकलेगी भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा
सिन्धी समाज के ईष्ट देवता भगवान श्री झूलेलाल के जन्मोत्सव पर आज दोपहर 2 बजे चौगान स्टेडियम से शोभायात्रा निकलेगी, जिसमें झूलेलाल के विविध स्वरूप के दर्शन होंगे। शोभायात्रा गणगौरी बाजार, छोटी चोपड़, चांदपोल बाजार, ख़ज़ाने वालों का रास्ता, इंदिरा बाजार, नेहरू बाजार, बापू बाजार, जोहरी बाजार, चांदी की टकसाल से होती हुई कँवर नगर में भगवान श्री झूलेलाल जी के मंदिर में पहुंचेगी। जहां चेटीचंड सिंधी मेला समिति महानगर जयपुर और पूज्य सिंधी पंचायत कंवर नगर के संयुक्त तत्वाधान में चेटीचंड पखवाड़े का समापन कार्यक्रम होगा।
प्रवक्ता कमल आसवानी ने बताया की इस बार का चेटीचण्ड पखवाड़ा सिन्धी सपूत शहीद हेमू कालानी जी के जन्म शताब्दी वर्ष को समर्पित किया गया हैं। शोभायात्रा में लवाजमा, सिन्धी समाज के बैंड और शहीद हेमू कालानी को शहीदी देते हुए, सिन्धी बोली अमर रहें, झूलेलाल एयरलाइनस,बाबा रामदेव और बुलडोजर बाबा की झाँकी विशेष आकर्षण रहेंगी।
Published on:
23 Mar 2023 12:17 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
