20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंधी भाषा पर नया अपडेट, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप तैयार होगा सिलेबस, कमेटी का गठन

Sindhi language New Update : सिंधी भाषा पर नया अपडेट। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा सिंधी भाषा का सिलेबस नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप तैयार किया जाएगा। एक कमेटी का गठन हो गया है। कभी भी रिपोर्ट आ जाएगी।

2 min read
Google source verification
Sindhi language New Update New National Education Policy syllabus prepared committee formed

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी

Sindhi language New Update : सिंधी भाषा पर नया अपडेट। सिंधी भाषा के सिलेबस को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप तैयार किया जाएगा। कमेटी शीघ्र रिपोर्ट सौंपेगी। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधीन संचालित राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद की कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में वासुदेव देवनानी ने कहा कि बच्चों को पढ़ाए जाने वाली सिंधी भाषा के सिलेबस को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप तैयार किया जाएगा। इसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया है जो एक महीने में इस काम को पूर्ण करके रिपोर्ट राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद को सौंप देगी।

सार्थक परिणाम जल्द ही देखने को मिलेंगे

वासुदेव देवनानी ने बताया कि आज कार्यकारिणी की बैठक में परिषद द्वारा संचालित 'सिंधी लैंग्वेज लर्निंग कोर्स स्कीम' सिंधी भाषा के उत्थान के लिए चलाई जा रही 'वॉलंटरी ऑर्गेनाइजेशन स्कीम्स' के साथ-साथ सिंधी भाषा से संबंधित पब्लिकेशन स्कीम की समीक्षा की गई तथा उनसे संबंधित सभी मुद्दों पर विचार विमर्श करके नवीन सुझावों को इस रिव्यू मीटिंग के दौरान काउंसिल के सदस्यों के समक्ष रखा गया इसके सार्थक परिणाम जल्द ही देखने को मिलेंगे।

भाषा के विकास और उत्थान के लिए काम करे परिषद

वासुदेव देवनानी ने बताया कि राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधीन संचालित है। केंद्र सरकार भाषाओं के विकास और उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। इसलिए भाषा विकास परिषदों की भी यह जिम्मेदारी बनती है कि एक लोकप्रिय सरकार की मंशा के अनुरूप भाषा के विकास और उत्थान के लिए काम किया जाए ताकि उस भाषा को जानने समझने और पढ़ने वाले लोगों का भला हो सके।

यह भी पढ़ें -

Good News : राजस्थान में शिक्षक तबादला नीति का ड्राफ्ट तैयार, सचिव कृष्ण कुणाल ने और क्या कहा जानें