जयपुर। झालरापाटन से सुनेल मार्ग पर सेटेलाइट अस्पताल के पास रविवार रात दो बाइक के बीच आपस में हुई भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया। घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया।
थानाधिकारी महावीर सिंह यादव ने बताया कि असनावर कस्बा निवासी 35 वर्षीय कमलेश लोधा और 22 वर्षीय रोहित भील रविवार दोपहर को दुधाखेड़ी माता में आयोजित कार्यक्रम में खाना खाने के लिए गए थे। रात को वह दोनों खाना खाकर बाइक से वापस असनावर लौट रहे थे। रात करीब 9 बजे सेटेलाइट अस्पताल के पास उनकी बाइक सामने से आ रही बाइक से टकरा गई। इसमें कमलेश गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि रोहित को मामूली चोट लगी। दुर्घटना के बाद आस-पास के लोग इन दोनों को सेटेलाइट अस्पताल लेकर गए, जहां इन्हें भर्ती कराया गया। कमलेश की हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया, जबकि रोहित को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
जिला चिकित्सालय पहुंचने पर कमलेश को सर्जिकल आईसीयू में भर्ती किया गया, लेकिन उसकी हालत ज्यादा बिगड़ने के बाद रात करीब 10.30 बजे उसे कोटा रेफर कर दिया गया। रिश्तेदार एंबुलेंस से उसे कोटा लेकर जा रहे थे कि कमलेश ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। परिजन उसे वापस जिला चिकित्सालय लेकर आए। रात 1.45 बजे कमलेश का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस ने आज अस्पताल पहुंचकर मृतक के पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू करवाई। थाना अधिकारी ने बताया कि कमलेश के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस कार्यवाही करेगी। आरोपी बाइक चालक मौके से बाइक लेकर फरार हो गया।
मेहनत मजदूरी कर परिवार पाल रहा था मृतक
जानकारी के अनुसार मृतक कमलेश असनावर के बालिका विद्यालय के पीछे रहता था। उसके परिवार में 6 सदस्य है और कमाने वाला वह अकेला था। वह मजदूरी कर परिवार का पेट पाल रहा था। परिवार में उसकी पत्नी द्रोपती बाई के अलावा तीन पुत्रियां और एक पुत्र हैं। सबसे बड़ी बेटी ज्योति 12 साल की है। उससे छोटी उषा फिर रेणुका और सबसे छोटा पुत्र प्रवीण अभी केवल पांच साल का है। रिश्तेदारों ने बताया कि कमलेश के माता—पिता, बड़े भाई, बड़ी बहन कि पहले ही मृत्यु हो चुकी है और घर में कमाई का कोई दूसरा जरिया नहीं है।