13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गहलोत के बजट के पिटारे से निकलेंगे छह से आठ जिले, दो संभाग भी बनाने की संभावना

सीएम अशोक गहलोत 10 फरवरी को विधानसभा में अपना पांचवां और इस सरकार का अंतिम चुनावी बजट पेश करेंगे।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Feb 05, 2023

सीएम गहलोत सेना पर अपना बयान वापस लें- तिवाड़ी

सीएम गहलोत सेना पर अपना बयान वापस लें- तिवाड़ी

सीएम अशोक गहलोत 10 फरवरी को विधानसभा में अपना पांचवां और इस सरकार का अंतिम चुनावी बजट पेश करेंगे। ये बजट पूरी तरह से चुनावी बजट होगा। इसमें सभी वर्गो के लिए बंपर घोषणाएं की जाएगी वहीं यूथ और महिलाओं पर फोकस रहेगा। इसके साथ ही गहलोत विधायकों की मांग पर नए जिलों और संभागों की घोषणा भी कर सकते है। सूत्रों के अनुसार सरकार कोटपूतली, ब्यावर, बालोतरा, भिवाड़ी, नीम का थाना, कुचामन सिटी, सुजानगढ और फलौदी को नए जिले बनाने की घोषणा कर सकती है। इसके साथ ही दो नए संभाग सीकर और चित्तौडगढ़ बनाए जा सकते है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में नये जिलों को गठित करने करने को लेकर समिति बना रखी है। इसके अध्यक्ष रिटायर्ड आईएएस अधिकारी रामलुभाया ने हालांकि अभी तक राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट पेश नहीं की है। समिति का कार्यकाल मार्च तक है लेकिन इससे पहले ही समिति अपनी रिपोर्ट सीएम गहलोत को दे देगी। वैसे ये फैसला कुछ राजनीतिक भी कहा जाएगा और सीएम गहलोत चुनाव में इसके फायदा लेने का आकलन भी कर चुके है।

दो नए संभागों में काग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के गृह जिले सीकर ओर सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना का गृह जिला चितौड़गढ़ को नया संभाग गठित करने के आसार हैं। मंत्री उदयलाल आंजना के प्रयास पर चितौड़गढ़ संभाग मेे चितौड़गढ़, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़ जिले को मिला कर नया चितौड़गढ़ संभाग बनाने की कवायद की गई है। वैसे इसमें बांसवाड़ा जिले को भी शामिल करने की अलग मशक्कत हो रही हैं।

14 साल से नहीं बना कोई नया जिला
राजस्थान में पिछले 14 साल से कोई नया जिला नहीं बनाया गया है। साल 2008 में वसुंधरा राजे सरकार ने 26 जनवरी को प्रतापगढ़ को नया जिला बनाया था उसके बाद तीन सरकारें आईं लेकिन नए जिलों की मांग पर कोई फैसला नहीं हो पाया। भाजपा सरकार ने इससे पहले नए जिलों के लिए 2014 में रिटायर्ड आईएएस परमेश चंद की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई थी। इसकी साल 2018 में रिपोर्ट भी आई लेकिन नए जिलों पर कोई फैसला नहीं हो सका। उधर अब नए जिले बनाने के लिए कांग्रेस और समर्थक विधायक लगातार गहलोत सरकार पर दबाव बना रहे हैं। पचपदरा विधायक मदन प्रजापत तो काफी समय से बालोतरा को जब तक जिला नहीं बनाया जाता हैं नंगे पैर ही रहते है। वहीं नीम का थाना विधायक सुरेश मोदी ने भी कई दिन तक नीम का थाना से जयपुर तक पदयात्रा की थी।