13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्मार्ट सिटी मिशन:-ऑनलाइन रैंकिंग में राजस्थान देश में प्रथम स्थान पर

—गुजरात और आंध्र प्रदेश को राजस्थान ने पछाड़ा—मगर 100 शहरों की सूची में जयपुर को मिला 28वां स्थान

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Jul 15, 2021

स्मार्ट सिटी मिशन:-ऑनलाइन रैंकिंग में राजस्थान देश में प्रथम स्थान पर

स्मार्ट सिटी मिशन:-ऑनलाइन रैंकिंग में राजस्थान देश में प्रथम स्थान पर

जयपुर।

स्मार्ट सिटी योजना की ऑनलाइन रैंकिंग में राजस्थान को पहला स्थान मिला है। मिशन के तहत 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की गुरुवार को केंद्र सरकार ने रैंकिंग जारी की।

केंद्र की ओर से जारी सूची में देश के 100 शहरों की रैंकिंग में उदयपुर 5वें, कोटा 10वें, अजमेर 22वें और जयपुर 28वें स्थान पर हैं। इससे पहले राजस्थान दूसरे स्थान पर था। स्मार्ट मिशन कार्यो की प्रभावी माॅनिटरिंग के चलते राजस्थान ने आंध्र प्रदेश और गुजरात से अधिक अंक प्राप्त करते पहला स्थान प्राप्त किया है। रैंकिंग के लिए केंद्र ने कुछ मापदंड तय किए थे। इसमें कितनी योजनाएं पूरी हुई, कितनी योजनाएं चल रही हैं और उन पर कितना पैसा खर्च हुआ। इसी तरह तरह केंद्र से मिलने वाले फंड का उपयोग और केंद्र को समय-समय पर उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने को रैंकिंग का आधार बनाया गया है।

स्मार्ट सिटी के कार्यों का राजस्थान में हाल

मिशन के तहत प्रदेश के चार शहरों को अब तक कुल 1997 करोड़ रुपए मिल चुके हैं। अब तक 1700 करोड़ का व्यय विभिन्न परियोजनाओं में खर्च किया गया है। केन्द्र सरकार से मिले 1078 करोड़ के विरुद्ध राज्य के 30 प्रतिशत राज्यांश के रूप में 660 करोड़ रुपए चारों शहरों को जारी कर दिए गए है। प्रदेश के चार शहरों में प्रगतिरत 370 परियोजनाओं के लिए 3811 करोड़ जारी किए गए हैं। इसमें 718 करोड़ रुपए के 161 काम पूर हो चुके हैं। वहीं 2660 करोड़ रुप के 168 कार्य चल रहे हैं। 269 करोड़ रुपए के 24 कामों की निविदा प्रक्रियाधीन है।

जयपुर फिर फिसड्डी

प्रदेश के चार शहरों में स्मार्ट सिटी का सबसे धीमा काम जयपुर में चल रहा है। यही वजह है कि देश के 100 शहरों में जयपुर को 28वां स्थान मिला है। जयपुर के कामों पर नजर डालें तो गणगौरी हाॅस्पिटल का काम जल्द शुरू होगा। एसएमएस अस्पताल में 400 करोड़ की लागत से बनाए जाने वाले आईपीडी ब्लाॅक में स्मार्ट सिटी योजना के तहत 125 करोड़ की भागीदारी होगी। इसके अलावा राजस्थान विधानसभा में डिजीटल संग्रहालय का निर्माण, ठोस कचरा प्रबंधन के लिए आवश्यक स्मार्ट उपकरणों का क्रय, महाराजा लाईब्रेरी, मंदिरों और विद्यालयों का जीर्णाे़द्धार व मरम्मत कार्य, रामनिवास बाग पार्किंग, हैरिटेज वाॅक-वे का कार्य किया जा रहा हैं। साथ ही चौगान स्टेडियम में खेलकूद सुविधाओं का विकास तथा विभिन्न स्थलों पर बहुमंजिला पार्किंग सुविधाओं का विकास किया जा रहा हैं।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग