19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sawai Mansingh Hospital: पित्त की थैली से निकाली पांच क्लीप और एक छोटी पथरी

जयपुर. सवाई मानसिंह अस्पताल के चिकित्सकों ने पेट में दर्द की समस्या से जूझ रही एक महिला का ऑपरेशन कर पित्त की थैली से 5 क्लीप और एक छोटी पथरी निकाली।

less than 1 minute read
Google source verification
SMS Hospital

SMS Hospital

जयपुर. सवाई मानसिंह अस्पताल के चिकित्सकों ने पेट में दर्द की समस्या से जूझ रही एक महिला का ऑपरेशन कर पित्त की थैली से 5 क्लीप और एक छोटी पथरी निकाली।

डॉ. जीवन कांकरिया ने बताया कि बांदीकुई निवासी 26 वर्षीय महिला मरीज पूजा को पांच साल से पित्त की थैली में पथरी की शिकायत थी। बार बार पेट दर्द के कारण उसने पित्त की थैली का लेप्रोस्कोपिक तकनीक से ऑपरेशन करवाया। जिसके बाद उसे अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी।

कुछ माह बाद पेट में फिर से दर्द शुरू हो गया। परिजन उसे यहां एसएमएस अस्पताल लेकर आए। जांच में पता चला कि उसकी पित्त की थैली में छह एमएम की पथरी है, लेकिन उसे निकालना मुश्किल था क्योंकि दोबारा सर्जरी होने से दिक्कत हो सकती थी। जटिलता के बाद भी उसका आइसीजी तकनीक से ऑपरेशन किया गया। जिसमें पित्त की थैली से पथरी के टुकड़े को निकाला गया। सर्जरी के दौरान पित्त की थैली में 5 क्लीप और एक छोटी पथरी थी। यह ऑपरेशन जटिल था इसलिए इसे इंटरनेशनल जनरल में भेजा जाएगा। डॉ सुनील चौहान ने बताया कि सर्जरी करीब डेढ़ घंटे में पूरी हुई थी। मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है।