
स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार
जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने गुरुवार को विशेष अभियान के तहत प्रताप नगर में कार्रवाई कर स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से स्मैक बरामद की है।
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ओमप्रकाश गुर्जर उर्फ ओमी बाटोदा सवाईमाधोपुर का रहने वाला है। आरोपी स्मैक तस्करी का काम करता है। पछताछ में उसने बताया कि स्मैक देहरा गांव के शिवराम गुर्जर से 2700 रुपए प्रतिग्राम के हिसाब से खरीद कर लाया था। जयपुर शहर में छोटे छोटे टोकन बनाकर स्मैक पीने वाले और राह चलते लोगों को बेचता था। पुलिस ने उसके कब्जे से 25 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि वह कितने दिनों से स्मैक बेचने का काम कर रहा था। इसके साथ ही उसके साथ कोई अन्य साथी भी उसके साथ तो नहीं था। पुलिस पकड़े हुए आरोपी से पूछताछ कर रही है।
Published on:
09 Feb 2024 07:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
