22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अर्द्धवार्षिक परीक्षा में नहीं देना होगा यह पेपर, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

भाजपा की योजना की किताबों के बाद अब पेपर को भी हटाया, अर्द्धवार्षिक परीक्षा में नहीं होगी समाजोपयोगी योजनाएं विषय की परीक्षा

less than 1 minute read
Google source verification
अर्द्धवार्षिक परीक्षा में नहीं देना होगा यह पेपर, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

अर्द्धवार्षिक परीक्षा में नहीं देना होगा यह पेपर, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

जयपुर। राज्य सरकार ( Rajasthan Government ) ने भाजपा सरकार ( BJP Government ) की योजनाओं की जानकारी देने वाली किताबों के बाद अब उन विषयों के पेपर को भी हटा दिया है। अगले महीने प्रदेशभर में आयोजित होने वाली अद्र्धवार्षिक परीक्षा के तहत इस बार समाजोपयोगी योजनाएं विषय की परीक्षा नहीं ली जाएगी। इस संबंध में शिक्षा निदेशालय ने भी दिशा-निर्देश जारी कर दिए।


सत्र की शुरुआत में किताबों को किया था बंद
गौरतलब है कि प्रदेश में पिछली भाजपा सरकार ने केंद्र व राज्य की योजनाओं की जानकारी देने वाली चार किताबें कक्षा 9 से 12 तक चला रखी थी। समाजोपयोगी योजनाएं नामक इन किताबों को कांग्रेस सरकार ने इसी सत्र से पाठ्यक्रम से हटा दिया दिया था। दस दिसम्बर से शुरू होने वाली अद्र्धवार्षिक परीक्षा में इस पेपर को शामिल किया गया था। कई जिलों ने जिला समान प्रश्न पत्र योजना के टाइम टेबल में भी इसे आधिकारिक रुप से घोषित कर दिया था। तभी से गफलत की स्थिति बनी हुई थी।


अब हटाया पेपर

माध्यमिक शिक्षा निदेशक नथमल डिडेल ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं कि ये किताबें पाठ्यक्रम से विलोपित हो चुकी हैं। जिला समान परीक्षा योजनान्तर्गत इन विषयों की परीक्षा का भी आयोजन नहीं किया जाएगा।