10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

खुशखबरी, बिजली बिल से मिलेगी काफी राहत, अब राजस्थान सरकार ने उठाया यह कदम

Rooftop Solar in Rajasthan: अब बिजली बिल की चिंता छोड़िए, क्योंकि सरकार लेकर आई है पीएम सूर्यघर नि:शुल्क बिजली योजना। इस योजना के तहत घरों की छतों पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाए जाएंगे, जिससे लोग अपनी बिजली खुद पैदा कर सकेंगे।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Jan 31, 2025

rooftop_solar.jpg

Rooftop Solar

जयपुर। अब बिजली बिल की चिंता छोड़िए, क्योंकि सरकार लेकर आई है पीएम सूर्यघर नि:शुल्क बिजली योजना। इस योजना के तहत घरों की छतों पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाए जाएंगे, जिससे लोग अपनी बिजली खुद पैदा कर सकेंगे। हाल ही में टाटा पावर रिन्यूएबल और राज्य की तीनों डिस्कॉम्स के बीच एमओयू साइन हुआ है, जिससे योजना को तेजी मिलेगी। टाटा पावर वेंडर्स को ट्रेनिंग देने और जागरूकता बढ़ाने में सहयोग करेगा। अब तक 26,000 से अधिक घरों में सोलर पैनल लग चुके हैं। इस पहल से लाखों परिवारों को बिजली बचाने और आत्मनिर्भर बनने का मौका मिलेगा

पीएम सूर्य घर नि:शुल्क बिजली योजना को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश की तीनों विद्युत वितरण कम्पनियों एवं टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी के बीच शुक्रवार को विद्युत भवन में एमओयू किया गया। अतिरिक्त मुख्य सचिव (ऊर्जा) आलोक की मौजूदगी में विद्युत कम्पनियों की ओर से चेयरमैन डिस्कॉम्स आरती डोगरा तथा टाटा पावर रिन्यूबल की तरफ से सीईओ एवं एमडी दीपेश नन्दा ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

प्रदेश में पीएम सूर्यघर योजना में बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन

कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक ने कहा कि प्रदेश में पीएम सूर्यघर योजना में बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। टाटा पावर के साथ इस साझेदारी से डिस्कॉम्स को इन रजिस्ट्रेशन को इंस्टालेशन में बदलने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य आमजन को सौर ऊर्जा से जोडकऱ बिजली खर्च से उन्हें मुक्ति दिलाना है।

टाटा पावर रिन्यूबल के सीईओ एवं एमडी नन्दा ने कहा कि पीएम सूर्यघर योजना देश में आमजन को ऊर्जा दाता बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल साबित हो रही है। कंपनी प्रदेश में फैले अपने नेटवर्क के माध्यम से इस योजना में लोगों की भागीदारी बढ़ाने में सहायता करेगी।

अब तक एक वर्ष से भी कम समय में 26 हजार से अधिक घरों में रूफ टॉप सोलर

उल्लेखनीय है कि पीएम सूर्य घर योजना रूफ टॉप सोलर के माध्यम से सौर ऊर्जा को घर-घर तक पहुंचाने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी पहल है। इसके अन्तर्गत राज्य में अब तक एक वर्ष से भी कम समय में 26 हजार से अधिक घरों में रूफ टॉप सोलर लगाए जा चुके हैं। एमओयू के माध्यम से टाटा पावर रिन्यूबल वेंडर्स की ट्रेनिंग, जागरूकता प्रसार की गतिविधियों आदि के जरिए रूफ टॉप सोलर को बढ़ावा देने के लिए डिस्कॉम्स को आवश्यक सहयोग प्रदान करेगा।