
शहर से निकलकर तो देखिए... दिल खुश हो जाएगा
मॉनसून, एक ऐसा सीजन जिसका सभी लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। हो भी क्यों नहीं, रिमझिम फुहारों में भीगना, हरे-भरे पेड़ पौधों के बीच वक्त बिताना और बारिश में गर्मा-गर्म पकौड़ों का मजा लेना... किसे अच्छा नहीं लगता यह सब? लेकिन इन सबका मजा दोगुना हो जाता है, जब हम घर या शहर से थोड़ा निकल जाएं... तो चलिए आपको बताते हैं, जयपुर के आसपास 100 किलोमीटर के दायरे में मौजूद उन प्राकृतिक जगहों के बारे में, जहां आप इस मानसून में अपना बीकेंड ट्रिप प्लान कर सकते हैं। यकीन मानिए, मजा आ जाएगा...
चंदलाई झील
जयपुर शहर से बमुश्किल कुछ ही किलोमीटर दूर खूबसूरत-सी चंदलाई झील का नजारा, बारिश में देखने का इंतजार सालभर रहता है। जयपुर-कोटा हाईवे पर इस झील के पास जाकर आपको कुदरती खूबसूरती का अनूठा खजाना मिलेगा।
कानोता बांध
मानसून की पहली बारिश के साथ ही यहां की रंगत बदलने लगती है और रौनक बढ़ती जाती है। जयपुर से करीबन 15 किमी दूर आगरा जयपुर नेशनल हाईवे 11 पर चलते हुए आप यहां पहुंच सकते हैं। यहां शाम के वक्त हमेशा ही युवाओं का जमघट लगा रहता है।
नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क
चीते, भालू, शेर आदि के साथ यहां 200 प्रजाति के पक्षियों वाला नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क जयपुर से करीबन 12 किमी दूर जयपुर-दिल्ली हाईवे पर स्थित है। यह बायोलॉजिकल पार्क 72 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। पूरी तरह से प्राकृतिक माहौल में यहां आप मानसून को अलग ही अहसास में एंज्वॉय कर पाएंगे।
सांभर झील
यह झील खारे पानी की जरूर है, लेकिन यहां की खूबसूरती आपको बांध लेगी। सांभर झील जयपुर से 65 किमी दूर नेशनल हाईवे-8 के पास पर स्थित है। जब यह भरी रहती है तब इसका क्षेत्रफल 90 वर्ग मील रहता है। इसमें तीन नदियाँ आकर गिरती हैं। इस झील में फैला सफेद नमक यहां बर्फ का सा आभास करवाता है।
विद्याधर नगर का जंगल
अगर शहर से ज्यादा दूर नहीं जाना चाहते तो बस कैमरा उठाइए और निकल पडि़ए, विद्याधर नगर की ओर। विद्यानगर स्टेडियम के पीछे की तरफ यह जगह आपको ऐसे कई एंगल देगी, जहां से आप नेचर को कैमरे में कैद कर सकते हैं। खासकर, फोटोग्राफी का शौकीनों के लिए तो बारिश में यह जगह जन्नत से कम नहीं।
सदाबहार गलता
शहर का सबसे पुराना और धार्मिक विश्वास का केंद्र गलता तीर्थ, अरावली की गोद में किसी खूबसूरत पड़ाव का अहसास करवाता है। गलता मंदिर की खास बात यह है कि यहां के पवित्र कुंड में डुबकी लगाने के लिए दूर दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। यहां उछलकूद करते बंदरों के झुंड आपके चेहरे पर मुस्कान ले आएंगे।
Published on:
08 Aug 2019 02:58 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
