12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्यसभा चुनावः सोनिया गांधी को राजस्थान से बनया गया उम्मीदवार, जीत मानी जा रही तय

गांधी परिवार की पहली सदस्य जो राजस्थान से जाएंगी राज्यसभा

2 min read
Google source verification
sonia_1111111.jpg

जयपुर। राजस्थान में राज्यसभा की रिक्त हुई तीन सीटों में से एक सीट पर कांग्रेस ने पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को उम्मीदवार बनाया है। प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा के साथ ही सोनिया गांधी ने बुधवार सुबह करीब सवा 9 बजे जयपुर पहुंची और दोपहर 12 बजकर 5 मिनट पर विधानसभा में रिटर्निंग अधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। उनकी तरफ से चार नामांकन प्रस्तुत किए गए।

कांग्रेस प्रत्याशी सोनिया गांधी के साथ राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल जयपुर आए। इन नेताओं के अलावा विधानसभा में नामांकन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी मौजूद रहे। ये पहला मौका है जब गांधी परिवार से कोई सदस्य राजस्थान से राज्यसभा के लिए चुना जाएगा। नामांकन दाखिल करने के बाद सोनिया गांधी, राहुल-प्रियंका और वेणुगोपाल के साथ दिल्ली लौट गईं।

संख्या बल के लिहाज से जीत तय

संख्या बल के लिहाज से कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की जीत तय मानी जा रही है। विधानसभा में पार्टी के 70 विधायक हैं। एक सीट पर जीत के लिए 51 विधायकों के वोटों की जरूरत है। ऐसे में माना जा रहा है कि उनकी जीत आसानी से हो जाएगी। इससे पहले सोनिया गांधी के विधानसभा पहुंचने पर ना पक्ष लॉबी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने विधायकों की ओर से उनका स्वागत किया। इसके बाद विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें डोटासरा ने कहा कि सोनिया गांधी के राजस्थान से सांसद का चुनाव लड़ने से कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा होगा कांग्रेस में नए जोश का संचार होगा।

25 साल तक लोकसभा के सदस्य रही सोनिया

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि पार्टी को इसका फायदा आगामी लोकसभा चुनाव में मिलेगा, कार्यकर्ताओं में भी इसे लेकर खुशी का माहौल है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा की राजस्थान से सोनिया गांधी का पुराना नाता है। राजीव गांधी जब प्रधानमंत्री बने थे तब सोनिया गांधी उनके साथ आदिवासी बाहुल्य जिलों के दौरे पर आई थीं वे कई बार राजस्थान के दौरे पर आ चुकी हैं। पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेसजनों के लिए यह खुशी की बात है कि वे राजस्थान से राज्यसभा चुनाव लड़ रही हैं, वे 25 साल तक लोकसभा के सदस्य रही हैं।