29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना पर सोनिया गांधी का कांंग्रेस शासित मुख्यमंत्रियों से संवाद

दिल्ली में कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक, कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और वर्किंग कमेटी के सदस्य होंगे शामिल, मनमोहन सिंह कमेटी की सिफारिशों पर भी होगी चर्चा

2 min read
Google source verification
sonia gandhi

sonia gandhi

जयपुर। देश में कोरोना संकट के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एक बार फिर कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से संवाद कर उनके राज्यों में कोरोना से लड़ने के लिए अब तक किए गए कामों का फीडबैक लेंगी। इसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरूवार को पार्टी की सर्वोच्च इकाई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई है।

सोनिया गांधी के आवास पर कल सुबह 10.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली इस बैठक में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अहमद पटेल राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कांग्रेस वर्किंग कमेटी के तमाम सदस्यों और कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे।

कोरोना संकट के बीच ये दूसरा मौका है जब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोरोना पर तैयारियों और कामकाज का फीडबैक लेंगी।

इन मुद्दों पर होगी चर्चा
पार्टी के विश्वस्त सूत्रों की माने तो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कांग्रेस शासित राज्यों कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों से बेहद चिंतित हैं और कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाने और लॉकडाउन की सख्ती से पालना कराने के निर्देश दिए जा सकते हैं।

इसके अलावा कांग्रेस शासित राज्यों में मेडिकल, रोजगार, कामगारों की समस्या, अर्थव्यवस्था और प्रवासी मजदूरों को लेकर वर्किंग कमेटी में चर्चा होगी।

मनमोहन कमेटी पर भी होगी चर्चा
वहीं कोरोना संकट के चलते केंद्र सरकार को सुझाव देने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अगुवाई में कांग्रेस की ओर से बनाई गई कोरोना परामर्श समिति की ओर से तैयार की गई रिपोर्ट पर भी कांग्रेस वर्किंग कमेटी में चर्चा होगी।

बता दें कि मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में बनाई गई कोरोना परामर्श समिति में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया था। कमेटी की कई बैठक भी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि मनमोहन सिंह कमेटी एक-दो दिन में अपनी रिपोर्ट मोदी सरकार को सौंपेगी।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग