जयपुर. कहने को तो मानसून के दिनों में सड़़क नहीं बनाई जाती, लेकिन सड़़क खास है तो जेडीए डामर बिछाने में इतनी फुर्ती दिखाता है कि रातों रात काम पूरा कर दिया जाता है। एक ओर पृथ्वीराज नगर की लाखों की आबादी नियमन शिविर में पैसा देने के बाद भी सड़क का इंतजार कर रही है वहीं दूसरी ओर शनिवार को जलभवन से अजमेर रोड वाली सड़़क को जेडीए चमाचम करने में लगा रहा। जबकि, इस सड़क का इतना बुरा हाल नहीं है कि बारिश जाने का इंतजार न किया जा सकता हो। करीब 550 मीटर लंबी इस सड़क को बनाने में जेडीए 70 लाख रुपए खर्च कर रहा है।
सबसे बुरा हाल पृथ्वीराज नगर का
राजधानी में पृथ्वीराज नगर की कॉलोनियों का बुरा हाल है। कहीं पानी और कहीं सीवर लाइन की वजह से सड़कें खोदी गईं, लेकिन अब तक जेडीए ने मरम्मत नहीं कराई। कई कॉलोनियां तो ऐसी भी हैं, जिनमें अब तक एक बार भी सड़क नहीं बनी।
बारिश में सड़क न बनाने का कोई प्रावधान नहीं
करीब छह माह पहले सीवर लाइन का काम हुआ था। इस वजह से सड़क धंस रही थी। बारिश में सड़क न बनाने का कोई प्रावधान नहीं है। बारिश में तो सड़क अच्छी बनती है। रविवार शाम तक सड़क का काम पूरा हो जाएगा।
-महेश गोयल, एक्सईएन, जेडीए