25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लेपर्ड सिम्बा और बघीरा को देख रोमांचित हुई बॉलीवुड एक्ट्रेस, देखें वीडियो

एक्ट्रेस सदाफ ने की झालाना लेपर्ड सफारी, सिम्बा और बघीरा को देख हुई रोमांचित

less than 1 minute read
Google source verification
south actress sadha

दिनेश डाबी / जयपुर। बॉलीवुड एक्ट्रेस और टीवी सेलिब्रिटीज का झालाना लेपर्ड सफारी में विजिट करने का सिलसिला लगातार जारी है। गुरुवार को अपरिचित फिल्म फेम एक्ट्रेस सद्दाफ मोहम्मद सैयद ने लेपर्ड सफारी का लुत्फ उठाया। इंडस्ट्री में वे सधा के नाम से पहचानी जाती है। वे लेपर्ड सिम्बा और बघीरा को देख रोमांचित हुई।

इस मौके पर पत्रिका प्लस से बात करते हुए उन्होंने कहा यहां का जंगल बहुत ही खूबसूरत है। लेपर्ड के साथ-साथ बर्ड्स की भी यहां बहुत अच्छी साइटिंग होती है। शहर के बीचोबीच इतना अच्छा जंगल कहीं नहीं देखा है। मैं यहां बार-बार आना चाहूंगी।

बॉलीवुड की पसंद झालाना

झालाना लेपर्ड सफारी बॉलीवुड की पहली पसंद बनी हुई है। जो भी एक्ट्रेस जयपुर आते हैं वह झालाना लेपर्ड सफारी देखने जरूर पहुंच रहे हैं। अभी कुछ ही दिनों पहले अभिनेता संजय दत्त भी यहां आए थे। संजय दत्त ने इसे अफ्रीका के बाद सबसे अच्छी सफारी बताया था।