9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Patrika Book Fair में स्कूल-कॉलेज-लाइब्रेरी की किताबों के लिए विशेष छूट, 15 से 23 फरवरी तक बहेगी ज्ञान की सरिता

इस पुस्तक मेले में सामाजिक सरोकारों को भी महत्व दिया गया है। चैरिटी बुक डोनेशन ड्राइव के माध्यम से जरूरतमंदों तक ज्ञान का प्रसार किया जाएगा।

2 min read
Google source verification

Book Fair In JKK Jaipur: जयपुर के जवाहर कला केंद्र के शिल्पग्राम में 15 से 23 फरवरी तक आयोजित होने वाले ‘पत्रिका बुक फेयर’ में ज्ञान और मनोरंजन का संगम नजर आएगा। मेले में 125 से अधिक स्टॉल्स लगेंगी, जहां हर आयु वर्ग और रुचि के अनुरूप किताबें उपलब्ध होंगी। इस बुक फेयर में दो लाख से अधिक लेखकों की पुस्तकें प्रदर्शित की जाएंगी। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के पुस्तक प्रकाशक एवं वितरक भी इसमें भाग लेंगे। फेयर में कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जहां बच्चे अपने प्रतिभा का प्रदर्शन भी कर सकेंगे। कई गेम्स भी खिलाए जाएंगे। विजेता बच्चों को पुरस्कार दिए जाएंगे।

फेयर में स्कूल-कॉलेज-लाइब्रेरी की किताबों के लिए विशेष छूट भी दी जाएगी। इस भव्य पुस्तक मेले में देशभर के प्रमुख प्रकाशन समूह हिस्सा लेंगे। बुक फेयर में देश-विदेश के प्रमुख प्रकाशकों और लेखकों की उपस्थिति रहेगी। आयोजन में शिरकत करने वालों को बड़े लेखकों से भी मिलने का मौका मिलेगा। यहां पॉडकास्ट लाउंज में आरजे शॉर्ट्स, पोएट्री शॉर्ट्स और म्यूजिक इवनिंग जैसे आकर्षक कार्यक्रम होंगे, जो शब्दों और सुरों की जादुई दुनिया में ले जाएंगे। ‘लेखक से मुलाकात’ सत्र में साहित्यकारों से सीधी बातचीत की जा सकेगी।

यह भी पढ़ें : Patrika Book Fair: किताब प्रेमियों के लिए साहित्य का महाकुंभ 15 फरवरी से जयपुर में, हर आयु वर्ग और रुचि के अनुरूप मिलेंगी पुस्तकें

किताबों के साथ चटखारे भी लगेंगे

बुक फेयर में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। यहां अलग से फूड कोर्ट भी लगाया जाएगा, जहां पुस्तक प्रेमी फेयर में चटखारे भी ले सकेंगे। फेयर में बच्चों के साथ अभिभावक भी शामिल होंगे। प्रमुख लेखकों, कवियों और अनुवादकों के साथ साहित्यिक चर्चाएं और इंटरेक्टिव सत्र भी आयोजित होंगे। इस मौके पर किताबों का विमोचन भी होगा। युवाओं को बड़े लेखकों से मिलने का मौका मिलेगा। फेयर में किताब के साथ स्टेशनरी और साइंटिफिक एंड एजुकेशन टॉयज मिलेंगे।

नवोदित लेखकों के लिए अवसर…

मास्टरक्लास में नवोदित लेखकों को ’कैसे छपवाऊं मेरी किताब’ जैसे विषयों पर जानकारी दी जाएगी। साहित्यिक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता और पुस्तक कवर डिजाइन प्रतियोगिता भी होगी। बच्चों के लिए कहानी सत्रों का आयोजन किया जाएगा।

सामाजिक पहल : चैरिटी बुक डोनेशन ड्राइव…

इस पुस्तक मेले में सामाजिक सरोकारों को भी महत्व दिया गया है। चैरिटी बुक डोनेशन ड्राइव के माध्यम से जरूरतमंदों तक ज्ञान का प्रसार किया जाएगा। पुस्तक प्रेमी नई किताबों से परिचित होने के साथ-साथ कला-संगीत से जुड़े कार्यक्रमों में भाग ले सकेंगे।


यह भी पढ़ें : रामदेव पशु मेले में इस बार ऊंटों की संख्या 2 हजार पार, कलाबाजी के करतब देखकर विदेशी पर्यटक भी हुए हैरान

शिक्षण संस्थानों के बच्चे करेंगे विजिट

फेयर हर वर्ग के लिए खास रहेगा। बुजुर्ग पाठकों के लिए योग, ध्यान, ज्योतिष, वास्तु, धार्मिक ग्रंथ, विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों, राजनीति और संगीत से संबंधित साहित्य की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। महिलाओं के लिए विशेष रूप से रेसेपीज, डिजाइनिंग, मदर एंड चाइल्ड केयर, मैनेजमेंट, होम मेंटिनेंस और घरेलू उद्योग से जुड़ी पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा, लाइब्रेरी से संबंधित आवश्यक सामग्री और पुस्तकों का भी व्यापक संग्रह मौजूद रहेगा।

हर वर्ग के लिए होगा कुछ न कुछ खास

फेयर में शिक्षण संस्थानों के बच्चे विजिट करेंगे। स्कूल,कॉलेज और कोचिंग संस्थानों के छात्र अपनी नॉलेज बढ़ाएंगे। युवाओं के लिए विज्ञान, तकनीक, टेक्नोलॉजी प्रबंधन, मेडिकल, इंजीनियरिंग, सामान्य ज्ञान और समसामयिक विषयों पर आधारित किताबें उपलब्ध होंगी। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए सिविल सेवाओं, बैंकिंग एवं अन्य परीक्षाओं की अध्ययन सामग्री और सीडी भी मौजूद रहेगी।