20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SSC CGL Tier 3 Exam: राहत की खबर…परीक्षार्थियों को नहीं देना होगा किराया

कर्मचारी चयन आयोग की ओर से कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा, 2021 के तीसरे चरण की परीक्षा 21 अगस्त को आयोजित होगी। इस परीक्षा से ठीक तीन दिन पहले परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर आई है।

less than 1 minute read
Google source verification
राहत की खबर...परीक्षार्थियों को नहीं देना होगा किराया

राहत की खबर...परीक्षार्थियों को नहीं देना होगा किराया

जयपुर। कर्मचारी चयन आयोग की ओर से कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा, 2021 के तीसरे चरण की परीक्षा 21 अगस्त को आयोजित होगी। इस परीक्षा से ठीक तीन दिन पहले परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर आई है। दरअसल, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2021-22 की पालना में परीक्षार्थियों को साधारण एवं एक्सप्रेस बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा के आदेश जारी किए गए हैं। राजस्थान रोडवेज मुख्यालय ने सभी मुख्य प्रबन्धकों को इस संबंध में पाबंद किया है।

आदेश में कहा गया है कि कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 21 अगस्त को आयोजित होने वाली इस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को आने व जाने की सुविधा प्रवेश पत्र के साथ फोटो युक्त आईडी के आधार पर दी जाएगी। यह सुविधा परीक्षा से एक दिन पूर्व एवं परीक्षा के एक दिवस बाद के लिए निःशुल्क दी जाएगी। परीक्षार्थी अपने गांव व शहर से परीक्षा केन्द्र तक जाने व वापिस आने के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध नहीं होने पर एक से अधिक कनेक्टींग बस का उपयोग कर सकेंगे। सफर के दौरान परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग करवानी होगी। इसके साथ ही यात्रा के दौरान मास्क की पालना पूर्णरूप से करनी होगी। हैण्ड सेनीटाइजर साथ में रखने की सलाह भी दी गई है।