
देखें फोटो/वीडियो: ‘विद लव आपकी सैयारा’ का नाटक का मंचन
सिंगल वीमन की जिंदगी में आने वाले उतार-चढ़ाव, आगे बढऩे की जद्दोजहद, समाज से जुड़ी चुनौतियां सहित अन्य पहलुओं को मंच पर जीवंत किया किरदार सैयारा अली ने। अवसर था फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन, जयपुर चैप्टर की ओर से महाराणा प्रताप सभागार में मंचित नाटक 'विद लव आपकी सैयारा' का। नाटक की लेखक एवं निर्देशक एक्ट्रेस जूही बब्बर सोनी थी।
गार्डन में बैठकर लिखी बुक
इसमें सैयारा का किरदार एक्ट्रेस जूही ने निभाया। उन्होंने अभिनय से समाज में सिंगल वीमन की जिंदगी की जद्दोजहद से रूबरू कराया। कोविड के समय गार्डन में बैठकर एक बुक लिखी, इसमें ओटीटी वाले कुछ बदलाव चाहते हैं लेकिन सैयारा तैयार नहीं है। इसी बात से परेशान सैयारा समाज से जुड़े कई पन्ने खोलती है। सैयारा अपने पिता का बिजनेस संभालती है।
दो बार हुआ तलाक
दो बार शादी करने वाली सैयारा दोनों ही बार पति से प्रताडि़त होने के बाद तलाक ले लेती है। पहली शादी खुद से 24 वर्ष बड़े प्रोफेसर से की, जिसकी पहले से शादी हो रखी थी। कुछ समय बाद उसके बच्चे सैयारा को मारने पहुंच जाते हैं। इस बारे में सैयारा पति से बात करती है, तो वो उसे ही दोषी ठहराकर तलाक दे देता है। इसके बाद मुस्लिम लडक़ा सैयारा से शादी कर करता है, फिर सैयारा का तलाक हो जाता है। ऐसे में सैयारा ने ऑडियंस को भावुक किया तो हंसी की चुटकियों से गुदगुदाया भी।
महिलाओं के लिए स्किलिंग सेंटर शुरू
फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर की चेयरपर्सन नेहा ढड्डा ने बताया कि प्रतापनगर में स्किलिंग सेंटर शुरू किया है, जिसमें महिलाओं को कपड़े और आभूषण बनाना सीखा रहे हैं। साथ महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए महिला-ई रिक्शा चालक बनाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है।
Published on:
19 Apr 2023 07:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
