18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM गहलोत बोले नेताओं से, ये दुष्प्रचार ना करें कि पार्टी की सरकार वापस नहीं आ रही

कांग्रेस के बिरला सभागार में आयोजित पद्रेश अधिवेशन में सीएम अशोक गहलोत ने पार्टी के नेताओं को नसीहत दी हैं कि वे ये दुष्प्रचार ना करें कि हमारी सरकार रिपीट नहीं हो रही है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Dec 28, 2022

State convention held at Birla Auditorium of rajasthan Congress

State convention held at Birla Auditorium of rajasthan Congress

कांग्रेस के बिरला सभागार में आयोजित पद्रेश अधिवेशन में सीएम अशोक गहलोत ने पार्टी के नेताओं को नसीहत दी हैं कि वे ये दुष्प्रचार ना करें कि हमारी सरकार रिपीट नहीं हो रही है। नेताओं को पार्टी के विरोध की बात नहीं कहनी चाहिए। कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिेंदर सिेह रंधावा ने भी यही बात कही कि हम सबको एक सथ जनता के बीच जाना है। कोई मतभेद और मनभेद नहीं होना चाहिए। उन्होंने खुद का उदाहरण देते हुए कहा कि पंजाब में मेरा नाम सीएम के लिए चला था। फिर मुझे डिप्टी सीएम बनाया। मैनें पार्टी के आदेश को माना। उन्होंने सलाह दी कि हमें कार्यकर्ताओं और जनता की सुननी चाहिए। उनके काम किए जाने चाहिए। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह ने ये भी कहा कि पार्टी में अनुशासन जरूरी है। अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं होगी, अपना घर भी तभी सही चलता है जब घर में अनुशासन रहे, फिर दल के अंदर तो ये बहुत आवश्यक है।

तेरा — मेरा गुट ना करें —
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भी नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि चुनाव सिर पर है, अगर 2023 में सरकार रिपीट करवानी है तो तेरा मेरा गुट छोडना पडेगा। डोटासरा ने कहा कि अधिवेशन में आए सुझावों को संकलित करके गहलोत सरकार को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू होगा जो दो माह तक चलेगा।इसमें पार्टी के नेता केन्द्र सरकार की विफलताएं और गहलोत सरकार की उपलब्धि गिनाएंगे। डोटासरा ने ये आग्रह भी किया कि जल्द ही खाली पड़े जिला और ब्लाक अध्यक्ष नियुक्त किए जाएंं। सम्मेलन में कुछ प्रस्ताव भी पारित किए गए। इसमें केंद्र सरकार की नीतियों को कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने प्रस्ताव रखा। मंत्री भजनलाल जाटव ने इसका अनुमोदन किया।इसके साथ ही सामाजिक फ्लैगशिप योजनाओं को लेकर भी प्रस्ताव पारित किया गया। कांग्रेस अधिवेशन में पेपर लीक प्रकरण भी उठा। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पेपर लीक करने वालों सख्त कार्रवाई की जाए।

गहलोत बोले, कांग्रेस का जनता से जुड़ाव कम हुआ
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वीकार किया हैं कि कहीं ना कहीं कांग्रेस और जनता के बीच जुड़ाव कम हुआ है। इसलिए राहुल गांधी ने दिल से ये बात कही कि जनता से जाकर मिलो, उनके सुख— दुख में हिस्सेदार बनों। समस्याएं सुनों और उसे दूर करो। अब हम जनता के बीच जाएंगे। सभी मंत्री और विधायक महीने में एक बार 15 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे और जनता के हाल जानेंगे। गहलोत ने आज पीसीसी में कांग्रेस स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर मीडिया से ये बात कही।

इस मौके पर गहलोत ने कहा कि कांग्रेस का लंबा और सुनहरा इतिहास रहा है। आजादी की लड़ाई से लेकर आज तक कांग्रेस अपनी नीतियों और सिद्धांतों पर चल रही है। भाजपा के खिलाफ भी हम अपनी इसी नीतियों से लड़ रहे हैं और आगे भी ये संघर्ष करते रहेंगे। कांग्रेस पूरी ताकत और एकजुटता के साथ काम करेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हमेशा लोकतंत्र को बर्बाद करने का काम किया है। कांग्रेस सदैव सभी वर्गो को साथ् लेकर चलती है।