27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वसुंधरा ने गहलोत को घेरा, कहा-पोषाहार की कालाबाजारी रोकने में विफल रही प्रदेश सरकार

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता वसुंधरा राजे ने प्रदेश की गहलोत सरकार को घेरा है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Jyoti Kumar

May 27, 2023

vasundhara_gehlot.jpg

,,

जयपुर। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता वसुंधरा राजे ने प्रदेश की गहलोत सरकार को घेरा है। उन्होंने ट्वीट करके प्रदेश में चल रहे कथित कालाबाजारी को लेकर हमला बोला है।

उन्होंने कहा, गरीबों, महिलाओं एवं युवाओं को गारंटी कार्ड बांट कर राहत, बचत पहुँचाने के दावे करने वाली राजस्थान कांग्रेस सरकार, नन्हें नौनिहालों के निःशुल्क पोषाहार की कालाबाज़ारी रोकने तक की गारंटी नहीं ले सकती।

आगे उन्हों ने कहा, जालोर के आंगनबाड़ी केंद्रों पर निशुल्क वितरण के लिए आए पोषाहार की कालाबाजारी अत्यंत निंदनीय है। प्रशासन उक्त मामले की तह तक जांच करें, इसमें लिप्त हर व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई करे और मामले पर लीपा-पोती करने की कोशिश न करे।

बता दें कि जालोर जिले के रानीवाड़ा उपखंड मुख्यालय पर मासूम बच्चों को पोषण प्रदान करने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों पर वितरित किए जाने वाले पोषाहार में बड़ा घपला सामने आया है। यहां आंगनबाड़ियों की बजाय कबाड़खाने ले जाकर रिपैकेजिंग कर कालाबाजारी करने के प्रयास में पुलिस ने 31 टन पोषाहार जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कार्रवाई में विभाग की बड़ी पोल खुल गई है।

पुलिस थाना रानीवाड़ा की ओर से राजस्थान सरकार समेकित बाल विकास सेवाएं द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों पर निःशुल्क वितरण किये जाने वाले पोषाहर का अवैध रूप से भण्डारण कर कम्पनी के पैकेट्स को खोलकर अवैध रूप से अन्य कट्टों में भरकर मार्केट में बेचने की तैयारी करने के आरोप में पोषाहार की समस्त सामग्री वजन 31377।75 किलोग्राम (31 टन) जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।