
जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के किशनगढ रेलवे स्टेशन से भागीरथ चौधरी सांसद-अजमेर ने गुरुवार को राजेंद्र नगर- अजमेर एक्सप्रेस रेल को किशनगढ रेलवे स्टेशन से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए इस ट्रेन का किशनगढ रेलवे स्टेशन पर ठहराव तय किया है। गाड़ी संख्या 12395 राजेंद्र नगर–अजमेर रेल जो राजेंद्रनगर से रवाना होगी। वह किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर 14.22 बजे आगमन एवं 14.24 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12396, अजमेर–राजेंद्रनगर रेल जो 31 मार्च से अजमेर से प्रस्थान करेगी। वह किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर 01.10 बजे आगमन एवं 01.12 बजे प्रस्थान करेगी। इस दौरान सभापति नगर परिषद किशनगढ़ दिनेश सिंह शेखावत,मनीष कुमार गोयल अपर मंडल रेल प्रबंधक जयपुर, मुकेश सैनी-वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उपस्थित रहे।
जोधपुर–इंदौर–जोधपुर ट्रेन में बढ़ाए डिब्बे
रेलवे की ओर से लम्बी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए जोधपुर– इंदौर– जोधपुर (02 जोडी) रेल में डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार
गाडी संख्या 14801/14802, जोधपुर-इंदौर-जोधपुर रेल में जोधपुर से 01.04.23 से 30.04.23 तक एवं इंदौर से दिनांक 04.04.23 से 03.05.23 तक 01 थर्ड एसी एवं 01 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। गाडी संख्या 12465/12466, इंदौर-जोधपुर-इंदौर रेल में इंदौर से दिनांक 02.04.23 से 01.05.23 तक एवं जोधपुर से दिनांक 03.04.23 से 02.05.23 तक 01 थर्ड एसी एवं 01 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
Published on:
30 Mar 2023 06:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
