31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोविड का स्ट्रेन म्यूटेट होने से अभी ओर बढ़ सकते है कोरोना के केस!

विदेशों में बीए 4 या 5 स्ट्रेन की पुष्टि लेकिन अभी भारत या राजस्थान में मिल रहे केसेज में कोरोना का नया वेरियंट नहीं

2 min read
Google source verification
Corona को लेकर WHO की तरफ से आया बयान, अब क्या होगा ?

Corona को लेकर WHO की तरफ से आया बयान, अब क्या होगा ?

जयपुर
कोविड का स्ट्रेन म्यूटेट होने से देश और प्रदेश में कोरोना के केस बढ़ते जा रहे है। लेकिन राहत की बात यह है कि कोरेना का अभी कोई नया वेरियंट देश में या राजस्थान प्रदेश में नहीं मिला है। राजस्थान प्रदेश में औसतन रोजाना 500 केस नए कोरोना के मिल रहे हैं। वहीं अगस्त के माह में मौतों का सिलसिला भी बढ़ा है। लेकिन किसी प्रकार के कोरोना के वायरस के स्ट्रेन में कोई बदलाव नहीं मिला है। जो राहत की खबर है।

कोविड डेडिकेटेड आरयूएचएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ.अजीत सिंह शक्तावत ने बताया कि वर्तमान में बदलते मौसम के कारण कोरोना का खतरा लगातार बना हुआ है। वायरस के नए नए वेरिएंट आते रहते हैं, लेकिन राहत की बात यह है कि अभी कोई नया वेरियंट नहीं मिला है।

हमारी ओर से ओपीडी और आइपीडी में आने वाले करीब 9 हजार मरीजों की जीनोम सिक्वेंसिंग की गई है। जिसमें ओमीक्रॉन के सब वेरियंट बीए.2 स्ट्रेन की ही पुष्टि हुई है। वायरस म्यूटेट हो रहा है, इसलिए यह केस बढ़ने का कारण माना जा रहा है। हालांकि विदेशों में बीए.4 या बीए.5 स्ट्रेन की पुष्टि हुई है। विदेशों में भी स्ट्रेन म्यूटेट कर रहे है इसलिए वहां भी केस बढ़े है।


आरयूएचएस में अभी 34 पेंशेंट एडमिट
कोविड डेडिकेटेड आरयूएचएस अस्पताल में अभी 34 पेंशेंट एडमिट है। जिसमें से 6 मरीज आइसीयू में है। 2 पेंशेंट वेंटीलेंटर पर चल रहे है। इनके सिवियर स्कोर 18 से 20 तक आ रहा है। लंग्स में निमोनिया होने से लोग वेंटीलेटर तक की स्टेज तक जा रहे है।

कोरोना के साथ स्वाइन फ्लू के केस भी
कोरोना के साथ अभी अस्पताल में स्वाइन फ्लू के केस भी देखे जा रहे है। अस्पताल की ओपीडी में मौसम बदलने से मरीजों की संख्या बढ़ी है। अक्सर मरीज खांसी,सर्दी,जुकाम की शिकायत लेकर आ रहे है। लेकिन कोविड जांच में पॉजिटिव आ रहे है। अधिकत्तर कोविड पॉजिटिव आने वाले लोगों की हिस्ट्री देखे तो यह दोनों डोज वैक्सीन की लगवा चुके है। लेकिन फिर भी पॉजिटिव आ रहे है।

अभी तो ओर बढ़ेगे केस
आरयूएचएस के अधीक्षक डॉ.अजीत सिंह कहना है कि अभी कोरोना का स्ट्रेन भी बदल सकता है और यह ओर अधिक म्यूटेट होगा तो कोरोना के केस भी बढ़ेगे। इसलिए आमजन से अपील है कि वह मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंट आदि का पालन कर कोरोना नियमों की पालना करें। समय पर वैक्सीन लें तब ही संक्रमण के खतरे से बच सकते है।

Story Loader