साफी से गला घोंट कर की थी लोकेश की हत्या

करवर थाना क्षेत्र के समीधी ग्राम पंचायत के नयागांव निवासी लोकेश उर्फ पकोड़ीलाल मीणा (22) की साफी से गला घोंटकर हत्या की गई थी।

less than 1 minute read
Jan 24, 2016
करवर थाना क्षेत्र के समीधी ग्राम पंचायत के नयागांव निवासी लोकेश उर्फ पकोड़ीलाल मीणा (22) की साफी से गला घोंटकर हत्या की गई थी। मृतक के शव का इंद्रगढ़ राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया।


पोस्टर्माटम कक्ष के बाहर मौजूद करवर थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि पोस्टर्माटम के बाद चिकित्सकों ने लोकेश की साफी से गला घोंटकर हत्या होने की बात कही है।


उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस हत्या के कारणों एवं हत्या में कौन लोग शामिल थे, इसका पता लगा रही है। उधर मेडिकल बोर्ड में शामिल चिकित्सक गणेशलाल मीणा ने भी साफी से गला घोंटकर हत्या करने की पुष्टि की।


उन्होंने बताया कि मृतक के गले व चेहरे पर खरोंच तथा रगड़ के निशान मिले हैं। आशंका है कि मृतक का गला घोंटने के दौरान उसने बचाव की कोशिश की। इस दौरान उसको जमीन की रंगड़ लगने से चेहरे पर रगड़ के निशान आ गए।

Published on:
24 Jan 2016 02:31 am
Also Read
View All

अगली खबर