जयपुर

आवारा कुत्तों ने कई जगहों से नोंच डाला बेटी का पैर, अभी तक पकड़ में नहीं आए कुत्ते

आखों से टपका कांग्रेसी नेता का दर्द, प्रताप नगर इलाके की पॉश कालोनी में पहले भी कई लोगों पर हमला कर चुके हैं अवारा कुत्ते

जयपुरMar 15, 2023 / 12:24 pm

Navneet Sharma

आवारा कुत्तों ने कई जगहों से नोंच डाला बेटी का पैर, अभी तक पकड़ में नहीं आए कुत्ते

जयपुर. जयपुर में आवारा कुत्तों का आतंक इस कदर छा रहा है कि आए दिन कोई न कोई घटना सामने आ ही जााती है। इस दफा गली के आवारा कुत्तों ने रविवार को कांग्रेसी नेता की बेटी को नोंच डाला। आदमखोर कुत्तों ने घर के बाहर ही महिला को नीचे गिरा दिया और पांव को कई जगहों से नोंच खाया। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास के लोगों ने बाहर निकलकर कुत्तों से महिला को बचाया। इसके बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीडित महिला की मां ने प्रताप नगर थाने में दो लेगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

 

मामले की पड़ताल में सामने आया कि प्रताप एनक्लेव निवासी कांगे्रसी नेता गोमा सागर (67) ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होने अपनी शिकायत में बताया कि कॉलोनी के ही रितू फौजदार और लाज जैन ने आवारा कुत्तों को संरक्षण दे रखा है। उन्होने बताया कि इन लोगों ने इन आदमखोर कुत्तों को कॉलोनी में रखा हुआ है तथा इनको पालने का जिम्मा उठा रखा है। वही लोग इनको खाना खिलाते हैं। आवारा कुत्ते आए दिन किसी ने किसी को काट लेते है। कई बार कॉलोनी के लोगों ने शिकायत की। कांग्रेसी नेता की बेटी बेटी दीपिका सागर (44) पर 12 मार्च की रात करीब 7.30 बजे दो आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। बेटी दीपिका खाना खाने के बाद घर के सामने गार्डन में टहलने गई थी। गार्डन में पहुंचते ही पीछे से दो आवारा कुत्ते दौड़ते हुए आए। दोनों आवारा कुत्तों ने दीपिका पर अटैक कर दिया।

यह भी पढ़ें

फिर कुत्तों ने फैलाई दहशत, 5 साल की बच्ची के फेफड़ों में किया छेद

कुत्तों को किसी का नहीं है डर
घर के सामने ही अचानक दोनों कुत्तों ने दीपिका को गार्डन में घेर कर नीचे गिरा दिया। दीपिका के गिरते ही बाएं पैर को दोनों कुत्तों ने अपने मुंह से पकड़ लिया। कई जगह से पैर को कुत्तों ने नोंच खाया। कुत्तों के अटैक कर खाने पर दीपिका दर्द से कहराने के साथ जोर-जोर से चिल्लाने लगी। महिला की आवाज सुनकर आस-पास के लोग घरों से बाहर निकल आए। कुत्तों के बीच गार्डन में हल्ला मचा रही दीपिका को बचान के लिए पहुंचे पडौसियों के भी मामला देख होश उड़ गए। लोगों को देखकर दोनों कुत्ते वहां से भाग निकले।

 

दर्ज करवाई पुलिस रिपोर्ट
पीडि़ता दीपिका की माताजी गोमा सागर ने बताया कि लोगों की आवाज सुनकर जब बाहर आई तो भीड़ देखकर काफी घबरा गई। खून से लथपथ हालत में दर्द से कहराती दीपिका को पड़ोसियों की मदद से लहूलुहान हालत में हॉस्पिटल पहुंचाया। डॉक्टर्स ने बड़ी मुश्किल इलाज के बाद बहते खून को रोका। कुत्तों ने अटैक कर दीपिका के दाएं पैर में दर्जनभर जगहों पर नोंच खाया। दीपिका की मां ने प्रताप नगर थाने में हमलावर आवारा कुत्तों को पालने वाले रितू फौजदार और लाज जैन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पीडि़ता की मां गोमा सागर ने बताया कि कुत्तों के अटैक से घायल दीपिका का 24 घंटे तक खून बंद नही हुआ था। इससे पहले भी ये कुत्ते दो-तीन लोगों को काट चुके है।

यह भी पढ़ें

पालतू कुत्ते ने बच्चे पर किया हमला, इतना नोंचा की बच्चा हो गया अधमरा

दबाव में हमेशा टल जाता है मामला
पीडि़ता दीपिका की मां और कांग्रेसी नेता गोमा सागर ने बताया कि, हमारे ही घर के नौकर को भी पहले इन्ही दोनों कुत्तों ने काटकर घायल कर दिया था। यही नहीं पास ही कॉलोनी के एक व्यक्ति पर भी आदमखोर कुत्तों ने हमला किया हुआ है। उन्होने कहा कि इन कुत्तों को संरक्षण देने वाले कुछ लोग अपने रसूखातों का उपयोग कर इन कुत्तों को पकडऩे नहीं देते हैं। जब भी नगर निगम का वाहन इनको पकडऩे आता है वे लोग कर्मचारियों को वापस भेज देेते हैं। उनका कहना है कि, पशुओं से प्रेम होना कोई बुरी बात नहीं लेकिन इनके रख रखाव का भी ध्यान रखना चाहिए।

Home / Jaipur / आवारा कुत्तों ने कई जगहों से नोंच डाला बेटी का पैर, अभी तक पकड़ में नहीं आए कुत्ते

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.