29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video : बच्चों के घर से निकलने पर लगा बैन, जयपुर के मानसरोवर में फैला दहशत और डर का माहौल

मानसरोवर की पत्रकार कॉलोनी स्थित राधा निकुंज कॉलोनी का मामला, 19 मई को किया था पांच श्वानों ने 10 वर्षीय बच्चे पर हमला, 45 जगह घाव, तभी से परिजन नहीं निकलने दे रहे बच्चों को, डर के साए में जी रहे जिंदगी

1 minute read
Google source verification
mansarover

Video : बच्चों के घर से निकलने पर लगा बैन, जयपुर के मानसरोवर में फैला दहशत और डर का माहौल

जयपुर। राजधानी की पोश कॉलोनियों में एक मानसरोवर में बच्चे और परिजन बुरी तरह से दहशत में हैं। आज जब पत्रिका टीम मानसरोवर के पत्रकार कॉलोनी पहुंची तो वहां अलग ही माहौल था। शाम के समय बच्चे घरों में ही कैद थे। बच्चे दरवाजे से ही बाहर सड़क को देख रहे थे। घरवालों ने उनके बाहर निकलने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी है। पत्रकार कॉलोनी के पास राधा निकुंज कॉलोनी में 19 मई को आवारा श्वानों ने 10 वर्षीय मासूम पर हमला कर दिया था। उसके बाद से ही यहां दहशत का माहौल है।

जानकारी के अनुसार मासूम दक्ष मिश्रा घर के पास ही साइकल चला रहा था। उसी समय उस पर पांच श्वानों ने हमला कर दिया। श्वान इतने खतरनाक थे कि मात्र एक मिनट में ही बच्चे के शरीर पर 45 घाव कर दिए। बच्चे के सिर, गर्दन, पैर, पीठ, पेट से लेकर पैरों पर दांतों के निशान हैं। वहां से गुजर रही दो महिलाओं ने बड़ी मुश्किल से मासूम को श्वानों से छुड़ाया। जिससे उसकी जान बच सकी। तीन दिन अस्तपाल में रहने के बाद दक्ष अब घर पर आ गया है। लेकिन अब वह अकेले बाहर निकलने में डरता है।

गर्मियों की छुट्टी, घर में कैद

आस-पास के लोगों ने बताया कि घटना के बाद से बच्चों के बाहर खेलने, साइकल चलाने और अकेले कहीं भी जाने पर बिलकुल बैन लगा दिया है। घर के दरवाजे को भी ठीक से बंद कर रहे हैं। हर समय यही आशंका रहती है कि कहीं कोई और बच्चा श्वानों का शिकार न बन जाएं। जिसके चलते गर्मियों की छुट्टियों में बच्चे घर पर ही बोर हो रहे हैं। घटना के बाद से निगम की ढीली कार्यशैली से लोगों में नाराजगी है। लोगों का कहना है कि निगम कर्मचारी अब तक सिर्फ खानापूर्ति ही करते नजर आए हैं।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग