
डिजिटल दुनिया में यूं बनें सफल फ्रीलांसर, जीशान भट्ट ने बताए मैजिकल टिप्स
जयपुर। जिस दौर में हम लोग जी रहे हैं, वह काफी प्रतिस्पर्धी है। कोरोना महामारी ने हर व्यक्ति की समस्याओं को पहले से ज्यादा जटिल बना दिया है। ऐसे में प्रतिस्पर्धी होने के साथ डिजिटल दुनिया (digital world) में एक सफल उद्यमी बनने के लिए ऑनलाइन डिजिटल का ज्ञान होना जरूरी है। साथ ही डिजिटल मार्केटिंग के लिए व्यापक कौशल की भी आवश्यकता होती है। यह न केवल आपकी ऑनलाइन मौजूदगी को बढ़ाता है बल्कि खुद को स्थापित करने में मदद भी करता है। आगे बढ़ने के लिए इस ट्रेंड को फॉलो करना ही सफलता की कुंजी है। इसलिए कुछ बातों का हमेशा ध्यान रखें।
विश्लेषण क्षमता पर बनाएं पकड़ मजबूत
हमेशा नए दौर वाले रुझानों के साथ आगे बढ़े। डिजिटल मार्केटिंग (digital world) की भाषा को अच्छी तरह से सीखें। जीशान (Zeeshan Bhatt) कहते हैं हमने भी इसकी शुरुआत में आसान लगने वाले कामों से की थी। एक फ्रीलांसर के रूप में पहले छोटे और हल्के कार्यों को चुना। सुबह के दिनचर्या को अनुशासित किया। साथ ही पंसद के वर्किंग एरिया का चुनाव किया। उसके बाद 10वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए Youtube चैनल और मीडिया बफर्स की स्थापना की। इसके बाद "Prankify" Youtube चैनल का गठन किया और सफलता की राह पर चल पड़ा।
डिजिटल मार्केटिंग की डिमांड को समझें
एक डिजिटल मार्केटियर के रूप में एक मस्केटियर यानि जांबाज सिपाही की तरह काम करें। साथ ही काम को मॉनिटर भी करते रहें। नकारात्मक टिप्पणियों को सजहता से स्वीकार करें और सुधारने पर जोर दें। कंटेंट को प्रभावी बनाने का प्रयास हमेशा करते रहें। जीशान ने इन सभी गुणों को अनुभव और कार्य के दौरान खुद में विकसित किया। सफल डिजिटल मार्केटियर बनने के लिए कई टिप्स आजमाए। उनके ये टिप्स सभी के लिए लाभकारी साबित हो सकते हैं।
Published on:
09 Feb 2022 11:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
