Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case : करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में चल रहा धरना खत्म हो गया। हत्याकांड वांछितों की 72 घंटे के भीतर गिरफ़्तारी का लिखित आश्वासन मिलने के बाद पत्नी ने धरना ख़त्म कर दिया है। इससे पहले गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने कहा, मैं पूरे देश के राजपूतों से आह्वान करती हूं कि वे अधिक से अधिक संख्या में यहां आएं। इसलिए आए क्योंकि आज सुखदेव सिंह उनका (अपराधियों का) निशाना बने हैं, कल हममें से भी कोई उनका निशाना बन सकता है. ‘धोखे से एक शेर को गीदड़ों ने मारा है।’