चौथे सुंदर कांति जोशी अवॉर्ड : सुमन मीणा, सिद्धि शर्मा और पर्ल बाणावत बनीं सर्वश्रेष्ट महिला क्रिकेटर

सुमन मीणा को सीनियर, सिद्धि शर्मा को जूनियर और पर्ल बाणावत को सबजूनियर वर्ग में मिलेगा सर्वश्रेष्ट महिला क्रिकेट का अवॉर्ड

<p>चौथे सुंदर कांति जोशी अवॉर्ड : सुमन मीणा, सिद्धि शर्मा और पर्ल बाणावत बनीं सर्वश्रेष्ट महिला क्रिकेटर</p>
जयपुर। राजस्थान में महिला क्रिकेटरों को प्रोत्साहित किए जाने वाले पुरस्कार सुंदर कांति जोशी अवॉर्ड २०२३ की घोषणा शनिवार को आयोजित चयन समिति की एक बैठक में की गई। राधा निवास क्रिकेट क्लब की ओर से दिया जाने वाला यह पुरस्कार इस वर्ष सीनियर वर्ग में सुमन मीणा और जूनियर वर्ग में सिद्धि शर्मा को दिया जाएगा वहीं पहली बार शुरू हो रहे सब जूनियर वर्ग में यह पुरस्कार पर्ल बाणावत को दिया जाएगा।
क्लब के अध्यक्ष और पूर्व रणजी खिलाड़ी विपिन जोशी ने बताया कि जोशी ने बताया कि सीनियर वर्ग में सुमन मीणा ने इस वर्ष बीसीसीआई के टूर्नामेंटों में कुल 250 रन और 26 विकेट के साथ राजस्थान के लिए शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया। जूनियर वर्ग में सिद्धि शर्मा ने बोर्ड के अंडर-19 वनडे और टी-20 में कुल 102 रन बनाए और 19 विकेट लिए। सबजूनियर वर्ग में पर्ल ने 13 विकेट के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ यह पुरस्कार हासिल किया है। इस वर्ष सब जूनियर वर्ग में नया पुरस्कार शुरू किया गया है। यह पुरस्कार पहली बार पर्ल बाणावत को दिया गया है। जोशी ने बताया कि चयनकर्ताओं में पूर्व रणजी क्रिकेटर और आरसीए के चयनकर्ता देवेंद्र पाल सिंह तथा पूर्व क्रिकेटर योगेश माथुर के साथ महिला क्रिकेटर आस्था माथुर, भारती वर्मा और अंजुुलता शर्मा शामिल हैं।
क्लब के सचिव शरद जोशी के अनुसार पुरस्कार वितरण समारोह 3 अप्रेल को श्रीमती सुन्दर कांति जोशी के जन्म दिवस पर आयोजित किया जाएगा। सीनियर वर्ग में पुरस्कार विजेता खिलाड़ी को 21 हजार रुपए नगद के साथ क्रिकेट किट और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी, जबकि जूनियर वर्ग में 11 हजार रुपए और सब जूनियर वर्ग में 5 हजार रुपए नगद, क्रिकेट किट और ट्रॉफी दी जाएगी।
क्लब के कोषाध्यक्ष अशोक जोशी ने बताया कि यह पुरस्कारों का चौथा वर्ष है। पहले वर्ष यह पुरस्कार सीनियर वर्ग में आयुषी गर्ग और जूनियर वर्ग में सिमरन चौधरी को दिया गया, जबकि दूसरे वर्ष सीनियर वर्ग में प्रियंका शर्मा को पुरस्कार के लिए चुना गया। कोरोना महामारी के कारण तब बीसीसीआई का जूनियर टूर्नामेंट नहीं हो सका था। पिछ्ले वर्ष सीनियर वर्ग में सोनल कलाल और जूनियर वर्ग में अनाया गर्ग को पुरस्कार के लिए चुना गया था।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.