
जयपुर। सवाई मानसिंह अस्पताल मेडिकल टूरिज्म का हब बनता जा रहा है। यहां नागपुर से आकर एक व्यक्ति ने कद बढ़वाने के लिए सर्जरी कराई है। अस्थि रोग विभाग के वरिष्ठ आचार्य डॉ. डी.एस. मीणा ने बताया कि नागपुर निवासी मुकेश कुमार को अपना कद कम होने से दिक्कत होती थी। उसने कद बढ़वाने के लिए देशभर में कई अस्पतालों में परामर्श लिया, लेकिन कोई खास सफलता नहीं मिली। इसके बाद उसने अप्रेल माह में यहां आकर परामर्श लिया। उसके बाद बुधवार को उसकी रशियन तकनीक (लेंदनिंग ओवर नेल) तकनीक से सर्जरी की गई जो पूरी तरह से सफल रही। इसमें डॉ. मीणा के अलावा डॉ. क्षितिज अग्रवाल, डॉ. श्रीफल मीणा और डॉ. सोनाली का सहयोग रहा।
नियम सख्त मानने तो ही सर्जरी संभव
चिकित्सकों ने बताया कि इस मरीज की सर्जरी से पहले कई बार परामर्श एवं काउंसलिंग की। क्योंकि सर्जरी के बाद चिकित्सक के बताए हर नियम की कठोरता से पालना भी जरूरी है। जिसे हर कोई नहीं कर सकता। लापरवाही से ज्यादा दिक्कत हो सकती है।
सर्जरी दोनों पैरो की टीबिया एवं फिबुला (घुटने से नीचे की हड्डियां) पर की गई है। इसके बाद युवक की का कद 1 एमएम प्रतिदिन की दर से कुछ महीनों में 7 इंच तक बढ़ जाएगा। इस सर्जरी में एक लाख रुपए खर्च हुए।
मरीज बोला, खुश हूं, पेरेंट्स बच्चों पर शुरू से ध्यान दें
सर्जरी के बाद मरीज मुकेश ने कहा कि कद कम होने से लोगों को काफी परेशानी थी। हर जगह टोकते थे। अब खुश हूं। क्योंकि लंबाई बढ़ जाएगी। इससे थोड़ा आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। उनका कहना है कि माता-पिता बचपन से बच्चों पर ध्यान दे। क्योंकि वर्तमान में काम ही नहीं शारीरिक रूप से भी स्मार्ट होना जरूरी है। बचपन की कमियां आगे नुकसान देती है।
अगले दिन से घूमना-फिरना शुरू
डॉ. मीणा ने बताया मुकेश कुमार रेलवे में नौकरी कराता है। सर्जरी के दूसरे दिन से उसने चलना-फिरना शुरू कर दिया। हालांकि इसे दो से तीन महीने तक घर में रहना होगा। सख्त निर्देश पालन व नियमित कसरत करनी होगी क्योंकि ऊंचाई धीरे-धीरे बढ़ेगी।
Published on:
08 May 2022 06:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
