
Surya Kiran Aerobatic Team Air Show In Jaipur
Surya Kiran Aerobatic Team Air Show In Jaipur : अखिल भारतीय एयर जागरूकता कार्यक्रम के तहत भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम ने शुक्रवार से जयपुर में एयर-शो कर दिया है। इस एयर-शोक में सूर्य किरण विमान के पायलट हैरतअंगेज करतब दिखा रहे हैं। जलमहल पर हो रहे इस कार्यक्रम को देखने के लिए 20 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे हैं। इसके लिए जिला प्रशासन ने यहां सुरक्षा व्यवस्था और शो में आए लोगों के लिए बैठने और पीने के पानी समेत अन्य व्यवस्था की है।
जयपुर में तीन दिन 15 से 17 सितंबर तक चलने वाले इस शो में हर रोज शाम 3.30 से 5.30 बजे तक एयर शो होगा। इसके लिए जलमहल की पाल पर 20 से 25 हजार लोगों और उनमें शामिल होने वाले वीवीआईपी लोगों के बैठने के लिए व्यवस्थाएं की गई हैं। इस शो में सूर्य किरण टीम 9 हॉक एयरक्राफ्ट का दल हैरतंगेज हवाई करतब दिखा रहे हैं। इस एयर-शो का उद्देश्य युवाओं में भारतीय वायुसेना के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
इस एयर-शो के प्रचार-प्रसार के लिए प्रशासन ने शहर में जगह-जगह स्क्रीन पर वीडियो कंटेंट चलाने के निर्देश दिए हंै। इसके साथ ही एयर-शो के दिन शो का लाइव टेलीकास्ट भी चलाने के निर्देश डीओआईटी को दिए हैं। सरकार की ओर से जगह-जगह शहर में डिजीटल बोर्ड और स्क्रीन लगवा रखी है, जिसके चलते लोग ये शो देख सकेंगे।
Published on:
15 Sept 2023 05:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
