Surya Saptami 2023 : जयपुर। माघ शुक्ल सप्तमी पर 28 जनवरी को सूर्य सप्तमी मनाई जाएगी। शहर के सूर्य मंदिरों में अभिषेक सहित विभिन्न कार्यक्रम होंगे। सूर्योदय के समय गलता स्नान के साथ लोग अरुणोदय स्नान करेंगे। वहीं गलता गेट स्थित सूर्य मंदिर से रथयात्रा निकाली जाएगी। जलेब चौक स्थित सूर्य मंदिर में विशेष आयोजन होंगे।
गलता घाटी स्थित सूर्य मंदिर में सूर्य सप्तमी महोत्सव के तहत मंदिर में आज सूर्योदय के समय भगवान सूर्य के समक्ष आदित्यह्दयस्तोत्र के सामूहिक पाठ हुए। दोपहर में सूर्य यज्ञ का आयोजन हुआ, जिसमें भक्तों ने सामूहिक रूप से सूर्य के बीज मंत्रों के बीच आहुतियां अर्पित की। सूर्य सप्तमी पर 28 जनवरी को सुबह 8 बजे भगवान का पंचामृत स्नान कराकर मनोहारी शृंगार किया जाएगा। सूर्य भगवान को नवीन पोशाक धारण करवाकर आरती की जाएगी।
निकलेगी रथयात्रा
सूर्य सप्तमी पर शहर में सूर्य भगवान की रथ शोभायात्रा निकाली जाएगी। गलता घाटी स्थित सूर्य मंदिर से भगवान सूर्य देव को सुसज्जित रथ में विराजमान कराकर रथ यात्रा शुरू होगी। मंदिर पुजारी पं. मदनलाल शर्मा ने बताया कि बैंडबाजे, घोड़े, हाथी आदि लवाजमे के साथ रथयात्रा रवाना होगी। रथयात्रा गलता घाटी से रवाना होकर सूरजपोल बाजार, रामगंज चौपड़, बड़ी चौपड़ होते हुए सुबह 11.30 बजे छोटी चौपड़ पहुंचेगी। यहां संत—महंतों की ओर से सूर्य भगवान की आरती की जाएगी। भक्तों को प्रसाद बांटा जाएगा। इसके बाद रथ शोभायात्रा इन्हीं मार्गों से होते हुए वापस मंदिर पहुंचेगी।