30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

नेता प्रतिपक्ष पर सस्पेंस, नड्डा आ रहे हैं राजस्थान

दस दिन बीत जाने के बाद भी भाजपा के नेता प्रतिपक्ष को लेकर सस्पेंस बरकरार है। कई नाम सामने आ रहे हैं, लेकिन अभी तक पार्टी ने नाम की घोषणा नहीं की है। इसी बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राजस्थान प्रवास पर आ रहे हैं। नड्डा 23 और 24 फरवरी को हनुमानगढ़ प्रवास पर रहेंगे।

Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Feb 23, 2023

जयपुर। दस दिन बीत जाने के बाद भी भाजपा के नेता प्रतिपक्ष को लेकर सस्पेंस बरकरार है। कई नाम सामने आ रहे हैं, लेकिन अभी तक पार्टी ने नाम की घोषणा नहीं की है। इसी बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राजस्थान प्रवास पर आ रहे हैं। नड्डा 23 और 24 फरवरी को हनुमानगढ़ प्रवास पर रहेंगे। यह उनका निजी दौरा है, मगर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां भी उनके साथ रहेंगे। ऐसे में दोनों नेताओं के बीच राजस्थान के हालातों पर चर्चा होने की संभावना है।

माना जा रहा है कि नड्डा के साथ नेता प्रतिपक्ष के नाम को लेकर भी चर्चा हो सकती है। इस पद के लिए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और खुद सतीश पूनियां का नाम चल रहा है। राठौड़ को इस पद के लिए सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है। उनके पास सदन का लंबा अनुभव है, वहीं अब विधानसभा के बजट सत्र के बाद मानसून सत्र ही शेष रह गया है, ऐसे में पार्टी उन्हें ही सदन संभालने का काम सौंप सकती है। हालांकि सबकुछ आलाकमान पर निर्भर है। वहीं से नाम तय होगा और उसकी घोषणा की जाएगी।

नड्डा का दौरा इसलिए अहम

नड्डा के दौरे को इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर जुबानी हमला बोल रहे हैं। ऐसे में नड्डा और पूनियां के बीच इस मसले को लेकर भी चर्चा होगी। साथ ही आने वाले समय में किस मुद्दों पर सरकार को घेरना है, इसे लेकर भी दोनों नेताओं के बीच चर्चा होगी।

यह है नड्डा के दौरे का कार्यक्रम

नड्डा 23 फरवरी शाम 5 बजे सड़क मार्ग द्वारा रतनपुरा (हनुमानगढ़ बॉर्डर) पहुंचेंगे, जहां उनका सतीश पूनियां, स्थानीय पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता स्वागत-अभिनंदन करेंगे। इसके बाद नड्डा के साथ सतीश पूनियां हनुमानगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे। 24 फरवरी को सुबह 11 बजे हनुमानगढ़ जंक्शन पर नड्डा का सिख किसान संगत द्वारा स्वागत-अभिनंदन किया जाएगा।