
Bhuvan Bam Latest Web series : राजस्थान पत्रिका रविवार को पत्रिका गेट पर शहरवासियों को शख्सियत भुवन बाम से रू-ब-रू करवाएगा। उन्होंने प्रतिभा के दम पर देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी नाम कमाया है। वे उनकी आने वाली वेब सीरीज ‘ताजा खबर’ के सीजन 2 के प्रमोशन के लिए जयपुर आ रहे हैं। इस दौरान वे वहां मौजूद शहरवासियों के साथ बातचीत भी करेंगे।
पत्रिका गेट पर कार्यक्रम रविवार को करीब 3 बजे शुरू होगा। ऐसे में शहरवासियों को अपनी पसंदीदा शख्सियत से मिलने का शानदार मौका भी मिलेगा। साथ ही वे भुवन से सवाल-जवाब भी कर सकेंगे। शहरवासियों को उनके साथ थिरकने का भी मौका मिलेगा।
युवाओं में भुवन की दिवानगी का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए युवा उन्हें देखते ही उनकी रील्स बनाने लगते हैं। भुवन को बचपन से ही हंसी-मजाक करना और गीत गाना बहुत पसंद था।
वर्ष 2018 में उन्होंने नई यूट्यूब सीरीज 'टीटू टॉक्स' शुरू की, जिसमें शाहरुख खान अतिथि बनकर आए थे। 'बीबी की वाइंस' से घर-घर में पहचान बनाने वाले भुवन, भारत के प्रसिद्ध यूट्यूबर्स में से एक हैं जिन्हें देशभर के युवा बहुत पसंद करते हैं।
Updated on:
14 Sept 2024 03:51 pm
Published on:
14 Sept 2024 12:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
