19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Numerology: नाम बदलने में इन बातों का रखें ख्याल, नहीं तो पड़ सकते है परेशानी में

भारतीयों ने प्राचीन काल से ही नियति के जड़ में छिपे रहस्यों को खंगालने और अपना भविष्य जानने की लालसा दिखाई है। भारतीयों की इसी लालसा ने ज्योतिष विद्या को जन्म दिया, जिसमें ग्रहों की चाल का सूक्ष्म अध्ययन, मानव और भौतिक जीवन पर होने वाले उनके प्रभावों को जानने-समझने का प्रयत्न किया है।

2 min read
Google source verification
Numerology: नाम बदलने में इन बातों का रखें ख्याल, नहीं तो पड़ सकते है परेशानी में

Numerology: नाम बदलने में इन बातों का रखें ख्याल, नहीं तो पड़ सकते है परेशानी में

Numerology: भारतीयों ने प्राचीन काल से ही नियति के जड़ में छिपे रहस्यों को खंगालने और अपना भविष्य जानने की लालसा दिखाई है। भारतीयों की इसी लालसा ने ज्योतिष विद्या को जन्म दिया, जिसमें ग्रहों की चाल का सूक्ष्म अध्ययन, मानव और भौतिक जीवन पर होने वाले उनके प्रभावों को जानने-समझने का प्रयत्न किया है। हालांकि इस क्रम में यह भी अनुभव किया गया कि मानव जीवन में ग्रहों के साथ-साथ अंकों का भी विशेष महत्व है और इसके रहस्य व ताकत को जानने के लिए हजारों वर्षों से अध्ययन जारी है। ज्योतिष विद्या ने अंकों के महत्व को बखूभी समझा है और अंक ज्योतिष की महत्ता, जागरूकता के साथ तेजी से बढ़ी है।

अंक ज्योतिष से मिली नाम बदलने की सलाह

एक से नौ तक के प्रतीक अंक, किसी न किसी गृह से संबंधित होते हैं। ऐसे में जाहिर तौर पर अंक और ज्योतिष विद्या, एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। आज कल अंक शास्त्र के माध्यम से लोग कुछ विशेष कामों में अंकों की मदद ले रहे हैं। वहीं, न सिर्फ आम आदमी, बल्कि देश विदेश की कई जानी मानी हस्तियां भी अंक ज्योतिष विद्या पर विश्वास जता रही हैं। बॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियों ने अंक ज्योतिष की मदद से अपने भाग्य को बदलने में सफलता हासिल की है। बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन से लेकर आयुष्मान खुराना तक ने अपने नाम की स्पेलिंग में बदलाव कर, अंकों के फेर को अपने खेमे में किया है। रानी मुखर्जी पहले अपने सर नेम के शब्दों को बदला हैं। इसके अलावा सुनील शेट्ठी, जावेद जाफरी भी सरनेम में कुछ शब्दों को हटाया और जोड़ा है।

नाम बदलाव में आगामी समय का विशेष महत्व
न्यूमरोलॉजिस्ट जे पी तोलानी बताते हैं कि नाम में बदलाव करने की प्रक्रिया में आने वाले समय अपना विशेष महत्व रखता है। बॉलीवुड सेलेब्स में कई ऐसे उदाहरण हैं, जिन्होंने समय का ध्यान नहीं रखा या आने वाले सायकल का ध्यान नहीं रखा, इसलिए उन्हें मनोवांछित परिणाम नहीं मिला। इसका एक सबसे सटीक उदाहरण राजकुमार राव का लिए जा सकता है। राजकुमार राव ने भी अपने नाम की स्पेलिंग में बदलाव किया था, जिससे उन्हें 2018 तक तो सफलता दिलाई, लेकिन आगामी समय को ध्यान में न रखकर किये गए इस बदलाव ने उन्हें हिट के लिए संघर्ष करने पर मजबूर किया है।

भाग्यांक से जानें मित्र व शत्रु अंक
न्यूमरोलॉजिस्ट जे पी तोलानी के मुताबिक के अनुसार अंक 1 का मित्र अंक 2 3, 9 हैं। जबकि इसके शत्रु अंक 6 व 8 माने जाते हैं। वहीं 2 का मित्र अंक 1 और 5 को माना जाता है, जबकि इसका शत्रु अंक किसी भी अंक को नहीं माना गया है। इसी प्रकार 3 का मित्र अंक 1, 2 व 9 हैं। जबकि इसके लिए शत्रु अंक 5 व 6 को माना गया है। इसी प्रकार अंक 4 का मित्र अंक 6 व 8 को माना जाता है। जबकि इसके शत्रु अंक 1, 2 व 9 होते हैं। 5 का मित्र अंक 1 व 6 होते हैं और इसका शत्रु अंक 2 माना जाता है। इसी क्रम में आगे अंक 6 का मित्र अंक 5,8,4,7 को बताया गया है। जबकि इसका शत्रु अंक 1 व 2 माना जाता है। वहीं अंक 7 का मित्र अंक 9 तथा 6 है और इसका शत्रु अंक 1 2 8 व 4 माने जाते हैं। इसके अलावा अंक 8 का मित्र अंक 5, 6, 4 माना जाता है। 1, 2, 9,7 को शत्रु अंक माना जाता है। और अंत में 9 का मित्र अंक 1, 3 और 7 को माना जाता है, जबकि इसके लिए शत्रु अंक 5 और 4 को माना जाता है।